गुडग़ांव। डीएलएफ थाना क्षेत्र में एक रेस्टोरेंट संचालिका का अपने होटल में काम करने वाले को लॉकडाउन में घर रहने के लिए देना महंगा पड़ गया। जब संचालिका अपने घर मुंबई चली गई तो पीछे से नौकर ने घर का पूरा सामान बेच दिया। रेस्टोरेंट संचालिका की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में मूलरूप से मुंबई निवासी व हाल ही में डीएलएफ फेस-4 निवासी रचना जितेंद्र साहनी ने बताया कि उसका सेक्टर-56 हुड्डा मार्केट में मुंबई ईट्स 101 के नाम से रेस्टोरेन्ट था और घर मकान नंबर 2509 डीएलएफ फेस-4 गलेरिया मार्केट के पास है। लॉकडाउन की वजह से 16 अप्रैल को वह अपने घर मुंबई गई थी और रेस्टोरेन्ट बंद किया था।
ALSO READ : परिजनों से नाराज होकर घर से निकली नाबालिग लड़की, दो बार 6 लोगों ने किया सामूहिक दुष्कर्म
पूरा सामान बेचकर हुआ रफूचक्कर
रेस्टोरेंट में काम करने वाला बैजनाथ कुमार के पास ना तो नौकरी और ना ही रहने का ठिकाना था। महिला ने उसके बोलने पर घर की चाबी उसे दे दी, ताकि उसके रहने और खाने का इंतजाम हो जाए। कुछ दिन में ही महिला को उसकी बात से शक हुआ, तो महिला ने उसके वकील को अपने घर भेजा और ताला तोडऩे को कहा, तो पता चला कि उसके रेस्टोरेंट में काम करने वाले बैजनाथ ने घर से वाशिंग मशीन, म्यूजिक सिस्टम, होम शेटर, मिक्सर गैस, कमर्शियल गैस सिलेन्डर, 10 हजार, प्रेस, सीसीटीवी कैमरा, मोबाइल फोन और घर का सामान राशन सब कुछ ले गया। जब उन्होंने बैजनाथ को फोन किया पहले तो उसे मना कर दिया जब पुलिस कंपलेंट को कहा तो धमकाने लगा के आप यहां अकेली रहती हो मुझे कहा से आती हो और कहा जाती हो मुझे पता है अगर आपको कल कुछ हो जाए तो आपके घर वाले भी नहीं ढूंढ पाएंगे। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की तालाश शुरू कर दी है।