2.3.7 या उससे पुराने वर्जन पर काम करने वाले एंड्रॉइड फोन्स पर गूगल का सपोर्ट बंद होने जा रहा है। गूगल ने यूजर्स को एक ईमेल के जरिए बताया कि 27 सितंबर से वह अपने डिवाइस पर गूगल ऐप पर साइन-इन नहीं कर पाएंगे। ईमेल में यूजर्स को सलाह दी गई है कि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए फोन को कम से कम एंड्रॉइड 3.0 पर अपडेट कर लें।
Contents
2.3.7 या उससे पुराने वर्जन पर काम करने वाले एंड्रॉइड फोन्स पर गूगल का सपोर्ट बंद होने जा रहा है। गूगल ने यूजर्स को एक ईमेल के जरिए बताया कि 27 सितंबर से वह अपने डिवाइस पर गूगल ऐप पर साइन-इन नहीं कर पाएंगे। ईमेल में यूजर्स को सलाह दी गई है कि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए फोन को कम से कम एंड्रॉइड 3.0 पर अपडेट कर लें।ALSO READ : कोरोना पॉजिटिव मरीजों के आंसू भी दूसरों को कर सकते हैं बीमार, नई स्टडी में चौंकाने वाले खुलासे
गूगल के इस फरमान का मतलब है कि अगर आपको पास पुराना एंड्रॉइड डिवाइस है, जो Android वर्जन 2.3.2.3 या उससे पुराने वर्जन पर काम करता है, तो 27 सितंबर के बाद आपके डिवाइस पर Gmail, Google Search, Google Drive, और YouTube समेत कोई भी गूगल ऐप काम नहीं करेगा। 9to5Google ने यूजर्स को भेजे गए ईमेल का स्क्रीनशॉट भी साझा किया है।गूगल क्यों कर रहा ऐसागूगल की मानें तो इस तरह के यूजर्स 27 सितंबर के बाद अपने डिवाइस पर जब भी गूगल ऐप्स में साइन-इन की कोशिश करेंगे तो उन्हें ‘यूजरनेम और पासवर्ड एरर’ दिखाई देगा।