आमतौर पर यह देखा गया है कि फेसबुक या सोशल मीडिया के दूसरे प्लेटफार्म के जरिए अपराधिक मानसिकता के लोग वारदातों को अंजाम दे जाते हैं, पर यह पहली बार जानने में आया है कि उसी फेसबुक का इस्तेमाल कर एक महिला एसआई ने एक रेपिस्ट को धर दबोचा।
नई दिल्ली। फेसबुक में फांसकर महिला पुलिसकर्मी रेप के आरोपी को पकड़ने में कामयाब रही। फेसबुक पर दोस्ती कर महिला सब-इंस्पेक्टर ने आरोपी को धर दबोचा।
गर्भवती होने के बाद पीड़िता की शिकायत पर महिला पुलिस इंस्पेक्टर ने आरोपी को फेसबुक से पकड़ने का प्लान बनाया और आकाश नाम के हजारों फेसबुक प्रोफाइल के द्वारा इसकी जांच की गई। एक फेसबुक प्रोफाइल से महिला ने आरोपी की पहचान कर ली।
पीड़िता ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया था कि उसके साथ कई मौकों पर रेप किया गया था, लेकिन उसके पास आरोपी की कोई जानकारी नहीं थी। 30 जुलाई को इस मामले में दिल्ली पुलिस को पीसीआर कॉल मिली थी। हालांकि आरोपी की कोई ऐसी जानकारी नहीं थी जिससे उसे पकड़ा जा सके।
महिला पुलिसकर्मी ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल की मदद आरोपी को पकड़ने में की और उससे झूठ दोस्ती भी कर ली। महिला पुलिसकर्मी ने आरोपी से उसका फोन नंबर मांगा। पुलिस ने इसकी मदद से आरोपी को दबोच लिया।