रायपुर। राजधानी में नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। रेलवे में टीसी और शिक्षाकर्मी की नौकरी लगाने का झांसा देकर एक दंपत्ति से 5 लाख 30 हजार रुपए की ठगी हुई है। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि भिलाई निवासी विशाल कुत्रजवार नाम के व्यक्ति के साथ नौकरी लगाने के नाम पर ठगी हुई है।
ALSO READ : RAIPUR CRIME NEWS : नशीली कफ सिरप के साथ एक युवक गिरफ्तार, मुखबिर से मिली सुचना
पीड़ित विशाल कात्रुजवार ने पुरानी बस्ती थाने में नेहा साल्वे के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि रायपुर निवासी आरोपी नेहा साल्वे ने युवक को रेलवे टीसी माइंस विभाग और उनकी पत्नी को शिक्षा विभाग में नौकरी लगवाने का झांसा दिया। उनसे 5 लाख 30 हजार रुपए लिए। पुरानी बस्ती पुलिस ने आरोपी नेहा साल्वे के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।