जानकारी के मुताबिक, नुनेरी के रहने वाले मुंशी शिव कुमार सोनी, दीपका बस्ती इलाके के आपरेटर महेंद्र प्रसाद पांडे और दीपका टॉवर मोहल्ले के रहने वाले ट्रेलर चालक जसीम अंसारी घायल हैं. तीनों गंभीर रूप से झुलस गए है. जिला अस्पताल चौकी प्रभारी आर जनार्दन ने बताया कि जिला अस्पताल से मिले मेमो के आधार पर तीनों का बयान लिया गया है.
जब लोडर से जलती कोयले समेत राख को ट्रेलर में लोड किया जा रहा था. इस दौरान हैडरा के बैकेट से कोयला और राख नीचे गिरने से घटना घटी है. घटना के बाद घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं हालत गम्भीर होने पर तीनों को निजी अस्पताल रेफर किया गया है. जिला अस्पताल चौकी पुलिस ने दीपका थाना पुलिस को सूचना दे दी है.