गरियाबंद। गरियाबंद जिले में एक ही दिन में 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, तीनों मरीज मैनपुर विकासखंड के हैं, और सबसे अहम बात यह है कि तीनों मरीज गर्भवती महिलाएं हैं। मिली जानकारी के अनुसार आज जो 3 नए मरीज मिले हैं उनमें एक तेतलखूंटी गांव की हैं दूसरी खजूरपदर गांव की है और तीसरी मुजबहल गांव की गर्भवती महिला है। जैसे ही स्वास्थ्य विभाग को इनके पॉजिटिव होने की जानकारी प्राप्त हुई तीनों को रायपुर एम्स ले जाया गया। अधिक जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि तीनों गर्भवती महिलाएं क्वॉरेंटाइन में थी, कुछ दिन पहले ही तीनो दूसरे प्रदेश से अपने गांव वापस लौटी थी।
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने होटल, रेस्टोरेंट, मॉल और दफ्तरों को लेकर नए सिरे से गाइडलाइन जारी की है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए इन सभी के लिए नई गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य रहेगा। केंद्र सरकार ने संक्रमण प्रभावित क्षेत्रों के बाहर सभी शॉपिंग मॉल 8 जून से फिर से खोलने की अनुमति दे दी है। इसके अलावा मंत्रालय ने मॉल में सिनेमा हॉल, गेमिंग जोन और बच्चों के खेलने के स्थानों को बंद रखने का निर्देश दिया है।
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर स्थित अपने निवास परिसर में अमरूद, आम और बोहार (लसोड़) केे पौधे लगाए। बघेल ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी अपने घरों में या आसपास एक पौधा अवश्य लगाएं और इसे जीवित रखने की जिम्मेदारी लें। चाहे वो फलदार वृक्ष का पौधा हो, चाहे इमारती लकड़ी का या फूल का हो। इससे हमारे आसपास का वातावरण अच्छा होगा, शुद्ध ऑक्सीजन हमको मिलेगी और ज्यादा से ज्यादा हरियाली होगी। बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ काफी भाग्यशाली है कि यहां 44 प्रतिशत क्षेत्र में जंगल हैं।
नई दिल्ली। कोरोना संकट और लॉकडाउन की वजह से देश की इकोनॉमी पस्त नजर आ रही है। इस वजह से राजस्व का नुकसान तो हुआ ही है, सरकार का खर्च भी बढ़ा है। इस हालात का असर सरकार की नई योजनाओं पर पड़ने लगा है। जिसके चलते केंद्र सरकार ने नई योजनाओं की शुरुआत पर रोक लगा दी है। जारी फैसले के मुताबिक वित्त मंत्रालय ने विभिन्न मंत्रालयों और विभागों द्वारा अगले 9 महीनों या मार्च, 2021 तक स्वीकृत नई योजनाओं की शुरुआत को रोक दिया है। हालांकि, आत्मनिर्भर भारत और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजनाओं पर कोई रोक नहीं रहेगी। सरकार की ओर से जारी आदेश में साफतौर पर कहा गया है कि कोई भी मंत्रालय नई योजनाओं की शुरुआत न करें। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना या आत्म निर्भर भारत अभियान के तहत घोषित योजनाओं पर ध्यान केंद्रित करें।
रायपुर। प्रदेश में आज सर्वाधिक कोरोना मरीज मिले है, कोरोना का प्रसार लगातार बढ़ रहा है। छत्तीसगढ़ में आज अलग-अलग जिलों से 90 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। जिसमें सबसे ज्यादा मरीज कोरबा जिले से है एक साथ 40 नए मरीज मिलने से जिला प्रशाशन के होश उड़ गए है। अभी सामने आए 27 मरीजों में दुर्ग में BSF हेड क्वाटर में पदस्थ जवान पॉजिटिव पाया गया है। बता दें की प्रदेश में दो दिनों से कोरोना मरीजों संख्या में उछाल पाया गया है। नए मरीजों में कोरबा से 40, रायगढ़ से 13, बलौदाबाजार 15, बिलासपुर से 14, रायपुर से 3, दुर्ग से 1 मरीज मिले हैं। वहीं राजनांदगांव से 2, कोरिया और बलरामपुर से 1-1 मरीज सामने आए हैं। कोरबा में मिले सभी मरीज क़वारन्टीन सेंटर से हैं।
रायपुर। राजधानी रायपुर में गुरुवार को एक दिन में 8 कोरोना संक्रमित मिलने के बाद सभी संबंधित इलाके रातों-रात सील कर दिए गए हैं। बिरगांव और उरला आज से पूरी तरह लॉकडाउन कर दिए जाएंगे। पिछले कंटेनमेंट जोन को मिलाकर अब घने शहरी इलाके में कंटेनमेंट जोन की संख्या 22 हो गई है। इनसे तकरीबन 75 हजार लोग प्रभावित हुए हैं। जहां भी संक्रमित व्यक्ति मिला है, उसके मकान के 500 मीटर दायरे का इलाका सील करके सेनिटाइज किया जा रहा है। उरला मैटल पार्क स्थित कैलाशनगर के जिस श्रमिक की कोरोना से मृत्यु हुई थी, उसी के आसपास 2 और मरीज निकल गए हैं। इस वजह से स्वास्थ्य विभाग ने उरला-बिरगांव इलाके में जांच बढ़ा दी है और वहां काफी इलाका कंटेनमेंट जोन की वजह से सील कर दिया गया है।
EXCLUSIVE- छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले किसी से छिपे नहीं है । यहां का एक जिला कोरोना का हॉट स्पॉट हो चुका है । बावजूद इसके यहां पर नियमों को ताक पर रखकर रोजाना की तरह लोग अपना जीवन जी रहे हैं । यदि वक्त रहते इस जिले में एहतियात नहीं बरती गई तो परिणाम भयंकर हो सकते हैं ।
रायपुर/भिलाई। चरौदा स्थित निजी स्कूल किंग्स एंड क्वीन्स ने पालकों को लगातार फीस भुगतान के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया था। इस बात की शिकायत ग्रेंड न्यूज को मिली, जिस पर निजी स्कूल की मनमानी के खिलाफ लगातार खबरों का प्रकाशन किया गया और संचालक स्कूल शिक्षा जितेन्द्र शुक्ला व कलेक्टर दुर्ग डाॅ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे की जानकारी में लाया गया। इस मामले में दोनों ही अधिकारियों ने पूरी गंभीरता से ध्यान देते हुए संबंधित स्कूल प्रबंधन को नोटिस भेजा और दिशा-निर्देशों की ओर ध्यान आकृष्ट कराया, जिसके पालन नहीं होने की स्थिति में होने वाली कार्रवाई से भी अवगत कराया।
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज क्वारंटाइन सेंटरों में ठहरे हुए लोगों से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की। उन्होंने लोगों से व्यवस्थाओं के संदर्भ में जानकारी ली, उसके बाद कलेक्टरों और प्रबंधकों से भी चर्चा की। इस दौरान आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि क्वारंटाइन सेंटरों में किसी भी तरह की कमी नहीं होनी चाहिए, जिससे ठहरे हुए लोगों को दिक्कतें हो रही हो।