आजकल सोशल मीडिया का जमाना है, हर कोई सोशल मीडिया अकाउंट Facebook, Twitter, Instagram and Whatsapp तो चलाते ही हैं और अपने सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स की संख्या बढ़ाने के लिए नए-नए तरीके आजमाते हैं, लेकिन क्या हो अगर आपको अचानक पता चले कि किसी ने लाखों फॉलोअर्स वाला आपका अकाउंट डिलीज कर दिया. ऐसा की कुछ एक 14 साल की इन्फ्लुएंसर के साथ हुआ है, जिनकी मां ने उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स डिलीट कर दिए हैं.ब्राजील की रहने वाली वेलेंटीना के टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर 1.7 मिलियन यानी 17 लाख फॉलोवर्स थे.
वेलेंटीना की मां फर्नांडा रोचा कनेरने कठोर कदम उठाया और एक झटके में टिकटॉक व इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिए. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वेलेंटीना की मां फर्नांडा रोचा कनेर ने टिकटॉक और इंस्टाग्राम को अनहेल्दी बताते हुए बेटी के सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट कर दिए.
उन्होंने कहा कि वह नहीं चाहतीं कि उनकी बेटी खुद को ‘ऑनलाइन फीडबैक’ के आधार पर आंकें.फर्नांडा रोचा कनेर ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि टिकटॉक और इंस्टाग्राम एक एडल्ट के लिए भी अच्छे है और एक टीनएजर के लिए खुद को ऑनलाइन फीडबैक के आधार पर आंकना काफी खतरनाक है.फर्नांडा रोचा कनेर ने कहा, ‘2 मिलियन फॉलोअर्स, जिनसे आप कभी मिले नहीं हैं और जिन्हें आपने कभी देखा नहीं है. वे आपको जानते हैं, यह और भी खतरनाक है.
अपने आप को खोना आसान है.’ फर्नांडा ने बताया कि उनके इस काम के लिए उन्हें अन्य महिलाओं से प्रशंसा मिली, जबकि यूवाओं ने हुकूमत चलाना करार किया है.टिकटॉक और इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट होने के बाद वेलेंटीना (Valentina) काफी गुस्से में हैं. उन्होंने कहा, ‘स्पष्ट रूप से मैं खुश नहीं थी. मुझे काफी गुस्सा आया.’ वापसी को लेकर वेलेंटीना ने कहा कि अब यह तय नहीं है कि वह कब सोशल मीडिया पर वापसी करेंगी.