दिल्ली में अपनी ताकत की जोर आजमाइश में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने पूर्व मुख्यमंत्री स्व. अजीत जोगी को भी पछाड़ दिया है। महज कुर्सी पाने के लिए लालायिकत बाबा ने दिल्ली में किराए पर सैकड़ों युवाओं को अपने समर्थन में नारेबाजी के लिए खड़ा कर दिया और राहुल गांधी के कार्यक्रम के बीच शक्ति प्रदर्शन की नुमाइंदगी करा दी।
Related News : मंत्री टी.एस. सिंहदेव की प्रेशर पॉलिटिक्स !! राहुल गाँधी की रैली में अपने समर्थकों से लगवाए छत्तीसगढ़ डोल रहा है… बाबा… बाबा… बोल रहा है… के नारे
दिल्ली से जो जानकारी मिली राहुल गाँधी के यूथ कांग्रेस के शक्ति प्रदर्शन में जो नारे लगाये जा रहे थे, नारे लगाने वाले कोई नहीं दिल्ली के आसपास लक्ष्मी नगर और सिलमपुर से बुलाये गए किराए के लोग थे। जो छत्तीसगढ़ की जनहितैषी सरकार और मजबूत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को चुनौती देने का असफल प्रयास कर रहे थे।
https://www.youtube.com/watch?v=jqqTRP6j9n4
मोदी सरकार के खिलाफ बुलाई गई रैली को एक प्रतीक्षारत मुख्यमंत्री के दावेदार ने अपने ही सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर राहुल गाँधी के कार्यक्रम में व्यवधान डालने पूरी ताकत झोंक दी। जबकि कार्यक्रम बीजेपी के महंगाई विरोधी और किसान आंदोलन एवं आम जनो की तकलीफो को देखते हुए बीजेपी के खिलाफ रखा गया था। लोग फिर से एक बार छत्तीसगढ़ की कांग्रेस में अपने पुराने दिनों को याद करने लगे हैं। जिस गुटबाजी के चलते कांग्रेस 15 साल तक सत्त्ता से बाहर रही।
लोगों के बीच तीखी प्रतिक्रिया
दिल्ली में आज घटित इस शक्ति प्रदर्शन को देख लोगों के बीच तीखी प्रतिक्रिया रही है। छत्तीसगढ़ के लोगों का मानना है कि प्रदेश हित के लिए काम कर रही सरकार के खिलाफ ये जंग का एलान किसी बड़ी साजिश हो सकती है।
बघेल के पास अभूतपूर्व समर्थन
जिस मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पास अभूतपूर्व जनसमर्थन के साथ-साथ पूरे विधायकों का खुल्लम खुल्ला समर्थन हो आखिर उसे अस्थिर करने कौन से लोग हैं जो लगे हैं। कुछ लोग एक को साथ देने भाजपा के बड़े नेताओं से बैठक करने अलग अलग रास्तों से दिल्ली पहुंच कर ऐसा रणनीति बना कर खेल खेल रहे हैं और ये लोग ऐसा कर कांग्रेस और राहुल गांधी को कमजोर करने के एजेंडे में काम कर रहे हैं।