कोरबा । युवक-युवती की लाश जंगल में मिली है। मामला कोरबा जिले के रामपुर पुलिस चौकी के गोढ़ी गांव का है। आशंका जताई जा रही है कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ हो सकता है। लेकिन फिलहाल घटना के असल कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस को दोनों की मौत का पता तब चल पाया है जब ग्रामीणों ने फांसी के फंदे पर लटका युवक का शव और युवती की लाश जमीन पर पड़े हुए देखी है। लड़की की पहचान नंदिनी श्रीवास उम्र 20 वर्ष तो लड़के की पहचान राजेंद्र दास उम्र 23 वर्ष के तौर पर की गई है।
रामपुर चौकी प्रभारी मयंक मिश्रा नका कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है। लेकिन जब तक विस्तृत जांच नहीं हो जाती तब तक कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। आस-पास के ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने दोनों को दोपहर करीब एक बजे गोढ़ी जंगल के आसपास सड़क किनारे देखा था। इसके बाद दोनों की लाश शाम को करीब 4 बजे जंगल की अंदर देखी गई है। ग्रामीणों ने देखा कि राजेंद्र दास की लाश पेड़ पर लटकी हुई है। वहीं नंदिनी श्रीवास की लाश लड़के की लाश के कुछ दूर में जंगल में पड़ी हुई थी।
ALSO READ : प्रदेश में आज मिले 109 नए कोरोना मरीज, 156 हुए स्वस्थ, 3 की मौत, यहाँ से मिले सर्वाधिक
जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना डायल 112 को दी। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव को बरामद किया है। पुलिस की जांच में ये पता चला है कि दोनों कोरबा शहर के पथरीपारा के रहने वाले हैं। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। वहीं मौके से एक बाइक भी जब्त किया गया है। इसके अलावा पुलिस ने मृतकों के परिजनों को भी जानकारी दे दी है। फिलहाल पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है।