मोहाली में सेक्टर 71 की मार्केट में शनिवार को यूथ अकाली नेता विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की मिंडूखेड़ा की ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। आई 20 कार में आए चार हमलावरों ने विक्की का पीछा कर उस पर गोलियां बरसाईं। इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही एसएसपी सतिंदर सिंह फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
यूथ अकाली दल के राष्ट्रीय महासचिव व एसओआई के प्रधान रहे विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की मिंडूखेड़ा को शनिवार को आई 20 कार में आए चार हमलावरों ने सेक्टर 71 की मार्केट में घेर लिया। विक्की हमलावरों से बचने के लिए अपने घर की ओर भागा, लेकिन हमलावरों ने उसका पीछा कर उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। हमलावरों ने विक्की का आधा किमी तक पीछा कर करीब 20 राउंड फायर किए। विक्की को 9 गोलियां लगीं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
वारदात के बाद एसएसपी सतिंदर सिंह फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस घटना स्थल व आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। घटना के पीछे के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है।
मोहाली में बढ़ रहा क्राइम
मोहाली में अपराध बढ़ता जा रहा है। गुरुवार रात खरड़ के आर्य कॉलेज रोड पर स्थित पक्के दरवाजे के नजदीक दो गुटों में विवाद में एक गुट के 8-10 युवकों ने किरच, बेसबाल और लोहे की रॉड से हमला करके दूसरे गुट के एक युवक की हत्या कर दी थी। मृतक की पहचान 34 वर्षीय राकेश कुमार के रूप में हुई है, जबकि गंभीर घायल 33 वर्षीय जतिंदर कुमार चंडीगढ़ के अस्पताल में भर्ती है। हमला करने वाले युवक और मृतक राकेश कुमार दोनों ठठेरा वाले मोहल्ले में रहते थे। इसी मोहल्ले के मंदिर में शिवलिंग पर हरिद्वार से कांवड़ लाने के बाद गंगाजल से पहले कौन जलाभिषेक करेगा इसको लेकर सोशल मीडिया पर विवाद चल रहा था। साथ ही इसको लेकर दोनों गुट के युवक दो-तीन दिन से एक-दूसरे पर कमेंट्स कस रहे थे। इसी कारण इनमें आपसी रंजिश बढ़ गई। इस मामले को लेकर आपस में बात बढ़ने के कारण यह हमला किया गया है। मृतक राकेश कुमार अविवाहित था और उसने आइलेट्स पास कर लिया था, साथ ही विदेश जाने की तैयारी कर रहा था।