आज विश्व आदिवासी दिवस है। देश के हर हिस्से में हर साल इस दिन विशेष पर खास आयोजनों की परंपरा रही है, लेकिन कोविड—19 की वजह से बीते दो सालों से कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं हो पा रहा है, लेकिन परंपराओं को सहेजने में कोई कसर नहीं छोड़ा गया है। छत्तीसगढ़ में विश्व आदिवासी दिवस पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई, पर पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश में अवकाश की घोषणा नहीं हुई है।
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का आज आगाज होगा। सत्र 9 से 12 अगस्त तक चलेगा। वहीं कई मुद्दों को लेकर सदन की कार्यवाही हंगामेदार होने के आसार है।
मरकाम पारंपरिक वेशभूषा में विधानसभा पहुंचे
बता दें कि आज विश्व आदिवासी दिवस भी है। इस मौके पर विधायक ओमकार सिंह मरकाम पारंपरिक वेशभूषा में विधानसभा पहुंचे। तीर-कमान और पीले धोती- कुर्ता पहने विधायक ने विश्व आदिवासी दिवस पर सार्वजनिक अवकाश नहीं होने का विरोध जताया है।
सरकार को खरी—खोटी सुनाई
विधायक मरकाम ने जहां शिवराज सरकार को खरी—खोटी सुनाई, वहीं आज विधानसभा की कार्रवाई में हिस्सा भी नहीं लिया। आदिवासी समुदाय से प्रतिनिधित्व करने वाले कांग्रेस विधायक मरकाम का कहना है कि आदिवासियों के सम्मान में यह दिन उत्सव के तौर पर मनाया जाता है, जिस पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा होनी चाहिए थी।