राजधानी दिल्ली के पश्चिम विहार थाना क्षेत्र में कोरोना ड्यूटी में तैनात महिला सिविल डिफेंस कर्मचारी को बिना मास्क स्कूटी चला रही एक महिला को चालान के लिए रोकना भारी पड़ गया। इसके बाद स्कूटी सवार महिला ने अपनी एक जानकार महिला को घटनास्थल पर बुला लिया और उस बाद महिला ने बीच सड़क पर सिविल डिफेंस कर्मी और उसके सहयोगियों के साथ जमकर मारपीट और गाली-गलौज की। पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।घटना बीते शुक्रवार की है।
ALSO READ : RAIPUR CRIME NEWS : 33 हजार नकदी के साथ 5 जुआरी गिरफ्तार
हैरानी की बात ये कि घटनास्थल पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने भी उस महिला को रोकने की कोशिश की, मगर महिला ने किसी की नहीं सुनी और वह लगातार मारपीट करती है। सिविल डिफेंस कर्मियों की शिकायत पर पश्चिम विहार वेस्ट थाना पुलिस ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
Two women have been arrested for allegedly assaulting officials when they were enforcing #COVID rules near Peeragarhi Metro station:Delhi Police
An FIR registered for violating DDMA (Department Of Delhi Disaster Management Authority) guidelines & other sections of IPC
— ANI (@ANI) August 9, 2021
जानकारी के अनुसार, राजकीय सर्वोदय बाल विद्यालय टिकरी कलां में तैनात लाइब्रेरियन आनंद जो वर्तमान में एसडीएम पंजाबी बाग के कार्यालय से जुड़े हुए हैं। उन्होंने बताया कि बीते शुक्रवार को वह एक शिक्षक अजमेर सिंह और सिविल डिफेंस कर्मचारियों के साथ पीरागढ़ी मेट्रो स्टेशन के पास कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे थे।