अगर आप Aadhaar कार्ड में अपना पता अपडेट करना चाहते हैं, तो आपके लिए यह खबर बहुत जरूरी है। अब तक UIDAI आधार कार्ड होल्डर्स की सहूलियत के लिए बिना किसी प्रूफ के एड्रेस अपडेट करने की सुविधा दे रहा था, लेकिन अब ऐसा नहीं है। UIDAI के एक ट्वीट के अनुसार अब यह सर्विस डिस्कंटिन्यू कर दी गई है। 14 जून को अहमद मेमन नाम के एक ट्विटर यूजर का जवाब देते हुए UIDAI ने ट्वीट किया कि एड्रेस वैलिडेशन लेटर फैसिलिटी को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है।
ट्वीट में आगे एड्रेस अपडेट रिक्वेस्ट करने के लिए लिस्ट में दिए गए वैलिड PoA डॉक्युमेंट्स में से किसी एक को चुनने के लिए कहा गया था। इस सर्विस के बंद होने के उन लोगों को आधार में अपना पता अपडेट करने में काफी परेशानी होगी, जिनके पास अड्रेस चेंज करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स नहीं हैं।
ऑनलाइन ऐसे चेंज करें आधार कार्ड पर एड्रेस
1- डायरेक्ट UIDAI लिंक ssup.uidai.gov.in/ssup/ पर लॉग इन करें।
2- इसके बाद ‘Proceed to Update Aadhaar’ पर क्लिक करें।
3- अब 12 डिजिट वाले UID नंबर को एंटर करें।
4- इसके बाद दिए गए कैप्चा या सिक्योरिटी कोड को एंटर करें।
5- अब सेंड ओटीपी ऑप्शन पर क्लिक करें।
6- इसके बाद आपके आधार कार्ड के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा।
7- ओटीपी मिलने के बाद उसे एंटर करें और लॉग इन पर क्लिक करें।
8- यहां आपको आपके आधार कार्ड के डीटेल दिखने लगेंगे। यहां आपको सुझाए गए 32 डॉक्युमेंट में से किसी एक को ID और एड्रेस प्रूफ के लिए सेलेक्ट करते सबमिट करना होगा।
Hello @UIDAI
I am trying to update my Aadhar address via “REQUEST FOR ADDRESS VALIDATION LETTER” … But consent message is not received by ADDRESSEE via text…. What’s the reason???— Ahmed Memon (@AhmedMe50360243) June 13, 2021