रायपुर। महापौर ऐजाज ढेबर ने आज शहर में शहर को सुगम व्यवस्थित बनाने वाले विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया, जिनमें कलेक्ट्रेट पार्किंग कॉम्प्लेक्स, रावण भाठा स्थित अंतरराज्यीय बस टर्मिनल के अलावा भाठागांव स्थित एसटीपी प्लांट का भी निरीक्षण किया। शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में बनाए जा पार्किंग कॉम्प्लेक्स को जल्द से जल्द शहर की जनता को बेहतर पार्किंग व्यवस्था मिलेगी। जिससे शहर के कलेक्ट्रेट परिसर घड़ी चैक शास्त्री चैक में हो रहे अव्यवस्थित पार्किंग को एक सही पार्किंग स्थान मिल जाने से बेतरतीब खड़ी होने वाली गाड़ियों से हो रहे ट्रैफिक को कम किया जा सकेगा।
प्रदेष के मुख्यमंत्री भूपेष बघेल 23 अगस्त 2021 सोमवार को कलेक्ट्रेट पार्किंग कॉम्प्लेक्स, रावण भाठा स्थित अंतर राज्यीय बस टर्मिनल, भाठागांव स्थित एसटीपी प्लांट का लोकार्पण कर नागरिको को शानदार सौगात देंगे। महापौर ने रावण भाठा स्थित बस स्टैंड का निरीक्षण किया इस अवसर पर महापौर ने अधिकारियों को आदेशित किया की कोरोना काल की वजह से रुके हुए कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए ताकि शहर को सुसज्जित पूर्ण बस स्टैंड का संचालन किया जा सकेगा ताकि शहर के उन इलाकों में ट्रैफिक का दबाव कम होगा । महापौर ने भाठागांव स्थित एसटीपी का भी निरीक्षण किया, अब शहर के वेस्ट वाटर को पूर्ण तरह साफ कर खारुन नदी में डाला जाएगा। जिस से खारुन को भी साफ रखने में मदद मिलेगी ।
निरीक्षण के दौरान प्रमुख रूप से कार्यपालन अभियंता जल बद्री चंद्राकर, कार्यपालन अभियंता स्मार्ट सिटी राकेष गुप्ता, राजेष राठौर, कार्यपालन अभियंता जोन 6 रधुमणी प्रधान, सहायक अभियंता योगेष कडु, उपअभियंता अर्चिता दीवान उपस्थित रही।