रायपुर। राजधानी में डेंगू की चपेट में आने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। दो दिन पहले तक संख्या 13 थी, जो बढ़कर अब 20 हो चुकी है, वहीं तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है। बिगड़ते हालात को लेकर महापौर एजाज ढ़ेबर खुद ही राजधानी के वार्डवासियों का हाल जानने के लिए निकल पड़े हैं।
महापौर ढ़ेबर ने आज रामकुंड वासियों से मुलाकात की और उनका हाल—चाल जानने का प्रयास किया। इस दौरान उन्होंने वार्ड के लोगों से डेंगू से बचाव के तरीकों को भी साझा किया।
हर जोन में जांच शिविर
महापौर ने डेंगू के बढ़ते मरीजों के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि शुक्रवार से सभी 10 जोन में जांच शिविर लगाया जाएगा। जहां पर संभावित अथवा सशंकित लोगों की जांच होगी और उपचार के लिए सलाह दी जाएगी।
निजी अस्पतालों को नहीं अधिकार
महापौर ने कहा कि राजधानी में केवल दो ही स्थानों पर डेंगू के जांच की सुविधा है, लेकिन प्राइवेट अस्पतालों में जांच हो रहा है, यह गलत है। लिहाजा उन्हें सतर्क रहने की जरुरत है।
लगातार चलाया जाएगा अभियान
महापौर ढ़ेबर ने कहा कि राजधानी में डेंगू से पीड़ित लोगों का उपचार किया जा रहा है। जांच शिविर लगाने से वास्तविक पीड़ितों की पहचान आसान हो जाएगी और लोगों को समय पर उपचार भी मिल जाएगा। महापौर ने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा।