राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ की संस्कारधानी राजनांदगांव के मेडिकल कॉलेज अस्पताल के 6 वें माले से एक मरीज ने कूदकर जान दे दी है। अचानक हुई इस वारदात के बाद अस्पताल और मेडिकल कॉलेज परिसर में हड़कंप मच गया है। मरीज ने किन कारणों से छलांग लगाई और मौत को गले लगा लिया, यह फिलहाल पहेली है।
जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले मेडिकल कॉलेज अस्पताल के 6 मंजिल से एक मरीज छलांग लगा दी। इस वारदात की वजह से मरीज की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर घटना स्थल पहुंची पुलिस ने मामले के जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, मामला लालबाग थाना के पेंड्री मेडिकल कॉलेज अस्पताल का है। मृतक मानसिक रोगी था। फिलहाल मामले की पूरी जानकारी पता नहीं चला है। पुलिस हर तरह से मामले की जांच कर रही है।
सवाल उठना लाजिमी है
मृतक को मानसिक रोगी बताया जा रहा है। ऐसे में सवाल उठता है कि उसे अकेला कैसे छोड़ दिया गया? मानसिक रोगी को खुले में अकेले कैसे जाने दिया गया? क्यों उसे सुरक्षित वार्ड में नहीं रखा गया था, जहां से उसे आने—जाने की अनुमति नहीं मिलती? बहरहाल यह सब ऐसे सवाल हैं, जिनका जवाब अब प्रबंधन को देना है।