रायपुर। अंगदान के महत्व को प्रकाश में लाने और साहसी डोनर्स और प्राप्तिकर्ताओं का जश्न मनाने के लिए, एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस सम्मान समारोह की मेजबानी मुंबई में इन लोगों का लिवर ट्रांसप्लांट सर्जरी करने वाले डॉ स्वप्रिल शर्मा और अन्य लिवर विशेषज्ञों ने की। लिवर प्राप्त करने वाले रायपुर के पीयूष कुंडू और उनकी डोनर लक्ष्मी सरकार, बिलासपुर के सिद्धार्थ यादव और उनके डोनर पूर्णिमा यादव, रानीगांव के तन्मय देवांगन और उनके डोनर तरुण देवांगन लिवर विशेषज्ञों की इस पहल का समर्थन करने के लिए अपने परिवार के साथ आए।
यह पहल फोर्टिस हॉस्पिटल अस्पताल, मुलुंड, मुंबई के सलाहकार-लिवर प्रत्यारोपण और एचपीबी सर्जरी डॉ. स्वप्निल शर्मा के नेतृत्व में विश्व अंग दान दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित की गई थी। डॉ स्वप्निल शर्मा ने इस अवसर पर कहा, “भारत में, अंग दान के नेक कार्य में काफी प्रगति हुई है, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इस प्रयास को भारी झटका लगा है। सरकारी निकायों और स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं द्वारा किए गए निरंतर प्रयासों के साथ हम अधिक से अधिक परिवारों को इस नेक काम का समर्थन करने के लिए आगे आते देख रहे हैं.