नई दिल्ली। बुधवार को राज्यसभा में हुए हंगामे के बाद विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। अब सदन में तैनात एक महिला सुरक्षाकर्मी ने अपनी शिकायत राज्यसभा सचिवालय तक पहुंचाई है। महिला सुरक्षाकर्मी अक्षिता भट्ट ने आरोप लगाया है कि दो महिला सांसदों ने उन्हें बांह पकड़कर वहां घसीटा था। सदन में सुरक्षा सहायक-ग्रेड 2 के पद पर तैनात अक्षिता भट्ट ने संसद के सुरक्षा निदेशक को अपनी लिखित शिकायत भेजी है। इस शिकायत में महिला सुरक्षाकर्मी ने कहा है कि ‘दोनों महिला सांसदों ने बांह पकड़कर मुझे घसीटा। दोनों सांसद अपने पुरुष साथियों की मदद करना चाहती थीं ताकि वो सुरक्षा घेरे को तोड़ सकें।’
अपनी शिकायत में अक्षिता ने लिखा है कि ‘कुछ पुरुष सांसद प्रदर्शन में शामिल थे। वो सब मेरी तरफ बढ़े और उन्होंने सुरक्षा घेरा तोड़ने की कोशिश की। जब मैंने उन्हें रोकने की कोशिश की तब सांसद छाया वर्मा और फुलो देवी नेताम आगे आईं और उन्होंने अपने पुरुष सहयोगियों के लिए रास्ता बनाया ताकि वो सुरक्षा घेरे को तोड़ सकें और टेबल तक पहुंच सकें।’
इस हंगामे के दौरान वहां मौजूद एक अन्य सुरक्षा सहायक राकेश नेगी ने अपनी शिकायत में कहा है कि ‘सदन में हंगामे के दौरान एलमारन करीम ने मेरी गर्दन पकड़ी और मुझे घसीटने लगे ताकि वो मुझे सुरक्षा घेरा बनाने से रोक सकें। इस दौरान मेरी गर्दन चॉक हो गई और मुझे घुटन होने लगी।’ राकेश नेगी ने अपनी शिकायत में कहा है कि ‘बुधवार को मेरी ड्यूटी राज्यसभा के अंदर बतौर मार्शल लगी हुई थी। सांसद एलमाराम करीम और अनिल देसाई ने मार्शलों के द्वारा बनाए गए सुरक्षा घेरे को तोड़ने की कोशिश की।’
#WATCH CCTV footage of ruckus by Opposition MPs in Parliament on 11th August pic.twitter.com/S3kvCp1gTz
— ANI (@ANI) August 12, 2021