जशपुर। कलेक्टर महादेव कावरे ने कोतबा नगरपंचायत के बाबू को सस्पेंड कर दिया है। पीएम आवास के हितग्राहियों से रिश्वत लेने के मामले में कलेक्टर ने नगरपंचायत के सहायक ग्रेड 2 कर्मचारी विवेक ताम्रकार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
ALSO READ : अब सभी स्कूली बच्चों के होंगे कोरोना टेस्ट, कलेक्टर ने दिए निर्देश
मिली जानकारी के अनुसार पीएम आवास के हितग्राहियों से रिश्वत लेने के मामले में कलेक्टर ने नगरपंचायत के सहायक ग्रेड 2 कर्मचारी विवेक ताम्रकार पर कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। सांसद प्रतिनिधि विजय शर्मा ने भी पीड़ित हितग्राहियों के साथ नगरपंचायत के खिलाफ हल्ला बोल दिया था। उनके समर्थन में कई लोग भी धरने पर बैठे थे।
ALSO READ : CISF के हवलदार ने की ख़ुदकुशी, खुद को सिर में मारी गोली
जारी आदेश में जशपुर कलेक्टर महादेव कावरे ने कहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही दिनेश साहू से अवैध रूप से राशि लिये जाने की शिकायत एवं नायब तहसीलदार बागबहार के जाँच प्रतिवेदन के आधार पर विवेक ताम्रकार, सहायक ग्रेड-3, नगर पंचायत कोतबा को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम-9 के तहत् तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।
ALSO READ : दो अलग मामलों में 16 लाख का गांजा जब्त, 6 तस्कर गिरफ्तार
जारी आदेश में जशपुर कलेक्टर महादेव कावरे ने आगे कहा है कि निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास प्राधिकरण जशपुर जिला जशपुर (छ.ग.) निर्धारित किया जाता है। निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
ALSO READ : बकरी चराने गई दलित नाबालिग को बंधक बनाकर दुष्कर्म, बेहोश होने पर मारने की भी कोशिश
देखें आदेश