कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के दीपका स्थित रतिजा पावर प्लांट से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां प्लांट से निकलने वाले कोयले की राख के लोडिंग पॉइंट पर लगे हाइड्रा के पास गर्म कोयला और राख बिखर गया। इस दौरान यहाँ काम कर रहे 3 मजदूर इसकी चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गए।
ALSO READ : 3 DSP का हुआ तबादला, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश, जानें किन्हें कहां मिली जिम्मेदारी
कोरबा जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन लाल राठौर ने बताया कि इस महीने की चार तारीख को रतिजा गांव में एक निजी संयंत्र एसीबी पावर प्लांट के करीब सड़क के गड्ढों को भरने के लिए संयंत्र के कर्मचारी और मजदूरों वहां को भेजा गया था।
ALSO READ : अब सभी स्कूली बच्चों के होंगे कोरोना टेस्ट, कलेक्टर ने दिए निर्देश
उन्होंने बताया कि संयंत्र के करीब ही भारी मात्रा में कोयला होने तथा उसमें आग लगे होने की जानकारी थी। जब गर्म कोयला और राख को लोडर मशीन के माध्यम से वाहन में भरा जा रहा था तब मशीन से भारी मात्रा में कोयला और राख कर्मचारी, मजदूर और वाहन के चालक के ऊपर गिर गया। इससे वह गंभीर रूप से झुलस गए थे।
ALSO READ : CISF के हवलदार ने की ख़ुदकुशी, खुद को सिर में मारी गोली
पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया तथा मजदूरों को पहले कोरबा के जिला चिकित्सालय में दाखिल कराया गया, लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए मजदूरों को रायपुर रेफर किया गया था। यहां इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई। इस घटना को लेकर स्थानीय मजदूरों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। मजदूर पावर प्लांट के संचालकों पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं।
ALSO READ : देश में नई वाहन स्क्रेपिंग पॉलिसी लॉन्च, PM MODI बोले सामान्य परिवारों को मिलेगा लाभ
मृतक 3 मजदूर – हाइवा वाहन चालक जसीम अंसारी (24), निजी पावर प्लांट के कर्मचारी शिव कुमार सोनी (40) और मजदूर महेंद्र प्रसाद पांडे (43) की मौत हो गई है।