नागौर। राजस्थान (Rajasthan) के नागौर (Nagaur) जिले के नेशनल हाईवे 62 पर शनिवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार हादसा टांकला टोल से पहले एक ट्रॉला और दो कारों में टक्कर हो गई. इस हादसे में एक ही परिवार के दो पुरुष, एक महिला और दो मासूमों की मौत हो गई। 5 और लोग गंभीर रूप से घायल हैं। वहीं, 2 घायलों को नागौर जिले के JLN हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टर ने हालत गंभीर होने पर तीन लोगों को बीकानेर रेफर कर दिया है। इस हादसे के बाद NH-62 हाईवे पर काफी लंबा जाम लग गया है। एक्सीडेंट की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी से शव बाहर निकाले।
दरअसल, ये मामला नागौर जिले के खींवसर थाना क्षेत्र में NH-62 पर हुआ. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक बीकानेर के कबाड़ी व्यापारी सैयद्द मोहम्मद जफ़र अली अपने परिवार के सदस्यों के साथ जोधपुर में अपने किसी रिश्तेदार की मौत के बाद वहां शोक सभा में सम्मिलित होने गए हुए थे, वहीं, शनिवार को सभी वहां से अपनी अर्टिगा कार से वापस लौट रहे थे. उन्होंने कहा कि सभी मृतकों के शवों को जिला हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया है. सभी मृतक बीकानेर के रहने वाले थे।
टांकला टोल टैक्स से पहले हुआ भीषण हादसा
खींवसर थाना क्षेत्र के टांकला टोल से पहले हुए इस दर्दनाक भीषण सड़क हादसे में फरहान (30) निवासी बीकानेर, अमातुलआला (60) निवासी बीकानेर, मरियम (30) निवासी बीकानेर, यमना (12) निवासी बीकानेर और अलीजा (03) निवासी बीकानेर की घटनास्थल पर मौत हो गई. वहीं सैय्यद मोहम्मद उबेद (35) निवासी बीकानेर, फहजान (8) व अमार (4) निवासी बीकानेर गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके साथ ही अन्य दूसरी कार में सवार दो व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हुए है. पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने के मृतक के रिश्तेदारों को इस हादसे की जानकारी दे दी गई है.