रायपुर। छत्तीसगढ़ में नए जिले बनाने को लेकर विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने बड़ा बयान दिया है. महंत ने सक्ती में कहा कि चार नए जिले बनने के बाद प्रदेश में अब 32 जिले हो गए हैं. अगले विधानसभा चुनाव के पहले छत्तीसगढ़ में 36 जिले होंगे. प्रदेश में चार और जिले बनाए जाएंगे. इसको लेकर प्रयास किया जाएगा.
स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में चार नए जिले बनाने की घोषणा की. विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत के क्षेत्र सक्ती को भी जिला बनाया गया है. इस सौगात के बाद विधानसभा अध्यक्ष एवं सक्ती विधायक डॉ चरणदास महंत एक दिवसीय दौरे पर सक्ती पहुंचे. जहां नगरवासियों ओर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डॉ महंत का धूमधाम से स्वागत किया.