प्रदेश में भू—माफियाओं की मनमानी और जबरिया कब्जे को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि यूपी में माफियाओं से जब्त जमीन पर दलितों-गरीबों के लिए मकान बनवाएंगे। गुरुवार को उन्होंने विधानसभा में कहा कि हम माफियाओं को सिर पर ढोते नहीं चलते। सरकार ने उनकी 1500 करोड़ रुपए की सम्पत्तियां जब्त कर ली हैं। गरीबों को लूटकर सम्पत्ति बनाने वालों के यहां बुल्डोजर चल रहे हैं। अनुपूरक बजट पर बोलते हुए सीएम योगी ने विपक्ष पर तीखे वार किए। सीएम ने कहा कि अवैध तरीके से जुटाई गई माफियाओं की हर संपत्ति सरकार जब्त करेगी।
Government will build houses for the poor and Dalits on the confiscated land of the mafia. We don't carry Mafias with us, we take action against them: Chief Minister Yogi Adityanath in State Assembly pic.twitter.com/K52I7qzMK4
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 19, 2021
सरकार उन गरीबों-दलितों के लिए आवास बनाएगी, जिनके पास रहने के लिए घर नहीं हैं। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने कहा था कि आर्थिक योजनाओं और आर्थिक प्रगति का लाभ समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को भी मिलना चाहिए। हमने बिना किसी भेदभाव के अपनी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का काम किया। सीएम ने कहा कि यह पहली महामारी है जिसमें एक भी गरीब भूखा नहीं मरा। हमें महामारी को तो स्वीकार करना होगा नहीं तो बीमारी के उपचार के लिए और बीमारी से बचाव के लिए कोई अभियान आगे नहीं बढ़ पाएगा।