रायपुर. दिल्ली की तरह अब राजधानी का अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) कोरोना संक्रमण मामले में हॉटस्पॉट बनता दिख रहा है. अकेले एम्स में ही 6 जून को एक-दो नहीं पूरे पांच पॉजिटिव आ गये. इनमें इस प्रतिष्ठित अस्पताल का एक चिकित्सक भी शामिल है.
इतना ही नहीं एम्स के जिस वीआरडीएललैब में कोरोना सैम्पल की जांच होती थी, वहां का भी कर्मचारी पॉजिटिव निकल गया. इनके अलावा दो चिकित्सकीय स्टॉफ के साथ ही ट्रामा इमरजेंसी बिल्डिंग के द्वितीय तल में स्थित न्यूरोसर्जरी वार्ड में 5 जून से भर्ती 70 वर्षीय वृद्ध और डेंटल का 24 साल का मरीज कोरोना संक्रमित निकला.
एम्सके सूत्रों ने इन 6 लोगोंको कोरोना होने की पुष्टि कर दी है.अधिकृत पुष्टि के लिए फाइनलरिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.बताया गया कि इस वृद्ध की 7 जून को सर्जरी होनी थी. एम्स केजिस चिकित्सक में कोविड-19 के लक्षण आये, उन्हें एम्स के आयुष पीएमआर बिल्डिंग में कोरोना सेनिबटने बनाये गये आइसोलेशन वार्ड की समस्त जिम्मेदारी पिछले ढाई महीने से दी गई थी.