शनिवार देर रात तक 84 मरीजों के साथ अब कोरोना मरीजों की संख्या प्रदेश में हजार के करीब पहुंच चुकी है। हालांकि एक्टिव मरीजों की संख्या अभी भी 1000 की संख्या से काफी दूर है लेकिन प्रदेश में जिस तरह से हालात बने हुए हैं वह दिन दूर भी नहीं जब प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या एक हजार को पार कर जाएगी।
दिल्ली की तरह अब राजधानी का अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) कोरोना संक्रमण मामले में हॉटस्पॉट बनता दिख रहा है. अकेले एम्स में ही 6 जून को एक-दो नहीं पूरे पांच पॉजिटिव आ गये. इनमें इस प्रतिष्ठित अस्पताल का एक चिकित्सक भी शामिल है.
रायपुर। कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू लाॅकडाउन से उत्पन्न परिस्थितियों के कारण अन्य राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के लगभग 2 लाख 63 हजार श्रमिकों सहित अन्य लोग सकुशल वापस लौट चुके हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर अन्य राज्यों से लौटे इन प्रवासी श्रमिकों को राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रदेश में मनरेगा के तहत पंजीकृत और प्रवासी श्रमिकांे सहित वर्तमान मं लगभग 23 लाख से अधिक मजदूरों को रोजगार मिल रहा है।
रायपुर। राजधानी के भाठागांव इलाके में नगर निगम के जर्जर पानी टंकी को तोड़ा जा रहा है। आज टंकी को तोड़ने के लिए तीन मजदूर चढ़े हुए थे और तोड़ने का काम कर रहे थे, उसी दौरान टंकी का स्लैब धसक गया और टंकी का एक सिरा भरभराकर गिर पड़ा। मौके की नजाकत को समझते हुए दो मजदूर कूदकर अपनी जान बचाने में सफल साबित हुआ, लेकिन एक मजदूर फंसा रह गया।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर सभी क्वारेंटाईन सेंटरों में गर्भवती माताओं, बच्चों और वृद्धजनों के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है। इसी कड़ी में प्रदेश के बिलासपुर जिले के ग्राम केसला में प्रवासी गर्भवती महिलाओं के लिए प्रदेश का पहला पृथक से क्वारेंटाईन सेंटर शुरू किया गया है। इस क्वारेंटाईन सेंटर में राज्य के बाहर से वापस लौंटी प्रवासी महिला श्रमिक जो गर्भवती है, उनकों ठहराया गया है ताकि उनकी बेहतर तरीके से देखभाल हो सके।
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के बाद राजधानी में इंटरनेशनल टेनिस स्टेडियम की प्रक्रिया ने रफ्तार पकड़ना शुरू कर दिया है। आज इसी प्रक्रिया के तहत भूमि आवंटन को गति प्रदान की गई, जिसके लिए संस्कृति विभाग के आधिपत्य की भूमि का चयन किया गया है। खेल एवं युवा कल्याण विभाग की संचालक श्रीमती श्वेता सिन्हा ने इस संदर्भ में पत्र जारी करते हुए खेल विभाग के सहायक संचालक हेमंत कुमार मत्स्यपाल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
भारतीय जनता पार्टी के नव नियुक्ति प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने आज किया पदभार ग्रहण। पार्टी की महत्तवपूर्ण जिम्मेदारी मिलने पर उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने बधाई दी। इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, शिवरतन शर्मा ने भी शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। पद ग्रहण करने के बाद हुए मीडिया से मुखातिब।
जांजगीर चांपा। पूर्व कलेक्टर जेपी पाठक के ऊपर चल रहे दुष्कर्म मामले को लेकर प्रशासन ने अपनी कर्रवाई तेज कर दी है। जेपी पाठक के खिलाफ आज पीड़ित महिला ने अपना बयान दर्ज करवाया है। पीड़िता ने मजिस्ट्रेट के सामने धारा 164 सीआरपीसी के तहत अपना बयान दर्ज कराया है। इस बयान के बाद आरोपी के बचने का कोई रास्ता नहीं है । पुलिस कभी भी जेपी पाठक को गिरफ्तार कर सकती है। शिकायत दर्ज होने के बाद पूर्व कलेक्टर का नंबर स्वीच ऑफ आ रहा है वही उनके घर पर ताला भी लगा हुआ है।
रायपुर। भारत सरकार के अनलॉक 1.0 के बाद देश समेत प्रदेश में दुकानों व संस्थानों को खोलने की अनुमति धीरे-धीरे दी जा रही है. इसी कड़ी में राज्य सरकार ने 8 जून से कई संस्थानों को खोलने की अनुमति दी है. जिसमें शॉपिंग माल्स, गार्डन, पार्क उद्यान, स्पोर्टिंग कॉम्पेक्स, रेस्टोरेंट को कुछ छूट के साथ खोलने की छूट दी गई है. यह आदेश कमलप्रीत सिंह, सचिव छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी किया गया है.
रायपुर। शहर अलग-अलग इलाकों से कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद उन सभी इलाको को कंटेंमेंट जोन घोषित किया गया है। इन्ही इलाके में से एक राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में कोड़ोबोड़ो बस्ती है। जहां 1 कोरोना मरीज मिलने के बाद प्रशासन द्वारा पूरे 1 किलोमीटर के दायरे को 14 दिनों के लिए सील किया गया है। जिसकी वजह से वहा के रहवासियों को मुलभुत सुविधा के लिए परिशानियों का सामना करना पढ़ रहा है।