देश में राजनीतिक हस्तियों को लेकर कई तरह की बातें सामने आती रहती हैं। कई तस्वीरें अच्छी होती हैं, तो कई बेहद बुरी, तो कई प्रेरणा दे जाती है। यहां पर एक प्रेरक विषय को आपके सामने ला रहे हैं, जिसमें 68 साल के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की चर्चा है।
तमिलनाडू के मुख्यमंत्री स्टालिन सेहतमंद राजनीतिक हस्तियों में से हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 70 साल के हो चुके हैं, लेकिन वास्तव में उन्हें युवा ही कहा जाता है, क्योंकि 24 में 20 घंटे वे काम करते हैं। महज 4 घंटे वे आराम के लिए निकालते हैं। उनकी दिनचर्या योग से शुरु होती है और विश्राम प्राणयाम से।
ठीक इसी तरह तमिलनाडू के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन हैं, जिनकी उम्र 68 हो चुकी है, पर आज भी युवाओं की भांति वे जिम पर पर्याप्त समय देते हैं। बकायदा साइकिलिंग करते हैं। युवाओं की तरह उनकी ऊर्जा और उमंगता हर किसी को प्रेरित करती है।
https://twitter.com/PramodMadhav6/status/1428949215309230081?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1428949215309230081%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Findia%2Fnews%2Fstory%2Ftamilnadu-cm-mk-stallin-workout-video-viral-emphasizing-social-media-chennai-ntc-1313672-2021-08-21
स्वास्थ्य के प्रति हमेशा सजग रहने वाले राजनीतिज्ञ और तमिलनाडू के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन अपनी दिनचर्या कभी नहीं बदलते। प्रतिदिन वर्कआउट करना उनकी दैनिक गतिविधियों का अहम हिस्सा है, जिसकी वजह से वे हमेशा फिट रहते हैं। यही वजह है कि उनका दिमाग भी उसी तरह से तेज चलता है।