रायपुर। दो राय नहीं कि प्रदेश में इन दिनों कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है, इसमें राजधानी रायपुर में शामिल है। राजधानी में बढ़ते तादाद को देखते हुए कई इलाकों को कंटेंटमेंट जोन घोषित करते हुए पूरी तरह से सील कर दिया गया है जिसमें से एक बिरगांव भी है।
बिरगांव के कंटेंटमेंट जून को पूरी तरह से सील किया गया है साथ ही इस इलाके में पुलिस की पहरेदारी भी बढ़ा दी गई है इसी बीच बड़गांव से पुलिस की ज्यादती के दो वीडियो वायरल हो रहे हैं इन दोनों वीडियो में एक पुलिसकर्मी जो वह रास्ते में दिखने वाले लोगों को बेदर्दी से पीटता हुआ नजर आ रहा है ।
देश और प्रदेश में कोरोना का कोहराम विगत 3 माह से जारी है सुरक्षा के दृष्टिकोण से राजधानी सहित प्रदेश के हर इलाके में पुलिस के जवानों को तैनात किया गया था और यह क्रम अभी भी जारी है लेकिन बीते इतने दिनों के बावजूद कहीं पर भी पुलिस की इस कदर ज्यादती सामने नहीं आई थी। यह पहली बार है जब एक पुलिस वाला राहगीरों पर बुरी तरह से लाठियां बरपा रहा है, आखिर यह कहां तक सही है।