आज 22 अगस्त के पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के रेट जारी कर दिए हैं। इंडियन ऑयल (IOCL) के अनुसार, पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों में मामूली गिरावट आई है। लेटेस्ट रेट अपडेट के अनुसार, पेट्रोल 20 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है। वहीं, डीजल की कीमत में भी 20 पैसे प्रति लीटर की कमी आई है।
पेट्रोल—डीजल की कीमतों में बढ़ा अंतर
कुछ दिन पहले तक पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगभग समान हो गई थीं, लेकिन अब एक बार फिर अंतराल आने लगा है। राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 101.64 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.07 रुपये प्रति लीटर पर है। वहीं, आर्थिक राजधानी मुंबई में डीजल 96.64 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल 107. 66 रुपये प्रति लीटर है।
Read More : गजकेसरी योग के साथ आज रक्षाबंधन, कैसा बीतेगा दिन, पढ़िये आज का राशिफल
दरअसल, बीते 35 दिनों से पेट्रोल के भाव स्थिर थे, और वहीं डीजल की कीमत में अंतिम तीन दिनों में गिरावट देखी गई। और इसी बीच अब पेट्रोल की कीमतों (Petrol Price) में 20 पैसे प्रति लीटर की कमी की गई है। बता दें कि पेट्रोल की कीमतों में आखिरी बार बढ़ोतरी 17 जुलाई, 2021 को हुई थी।
जून में पेट्रोल 4.32 रुपये महंगा
जून में पेट्रोल-डीजल के दाम 16 बार बढ़े थे। जून में पेट्रोल 4.32 रुपये तक महंगा हुआ था। 1 जून को दिल्ली में पेट्रोल का रेट 94.49 रुपये प्रति लीटर था, 30 जून को रेट 98.81 रुपये रहा। जबकि डीजल 3.80 रुपये महंगा हो चुका है। 1 जून को दिल्ली में डीजल का रेट 85.38 रुपये था, 30 जून को रेट 89.18 रुपये था।
1 साल में पेट्रोल 21.27 रुपये महंगा
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल 70 डॉलर प्रति बैरल के नीचे ट्रेड कर रहा है। इस साल पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है, जबकि कटौती सिर्फ 4 बार हुई है। सिर्फ इस साल की बात करें तो पेट्रोल की कीमतें अबतक 15 प्रतिशत बढ़ी हैं। मार्च और अप्रैल में जब 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव होने थे, उसी दौरान कीमतें थमी रहीं। बल्कि मार्च में 3 बार और अप्रैल में एक बार कटौती भी हुई। पेट्रोल के दाम एक साल में 21.27 रुपये तक बढ़ चुके हैं। 16 अगस्त, 2020 को दिल्ली में पेट्रोल का रेट 80.57 रुपये था।