रायपुर। खरोरा पुलिस ने मध्य -प्रदेश निर्मित शराब की अवैध रूप से बिक्री करते आरोपी टीकमचंद साहू को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी, कि थाना खरोरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम बाना स्थित पंकज दा ढ़ाबा पास एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री किया जा रहा है।
जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण लखन पटले एवं नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा राहुल देव शर्मा द्वारा थाना प्रभारी खरोरा रमेश मरकाम को आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर थाना प्रभारी खरोरा के नेतृत्व में थाना खरोरा पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताए हुलिए के व्यक्ति को चिन्हांकित कर शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया।
पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम टीकमचंद साहू निवासी बनरसी आरंग रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा टीकमचंद साहू से शराब रखने/बिक्री करने के संबंध में वैध दस्तावेज की मांग की गई, पंरतु टीकमचंद साहू द्वारा किसी प्रकार का कोई वैध दस्तावेज या अन्य कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। जिस पर आरोपी टीकमचंद साहू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से रखें कुल 642 पौवा शराब जिसमें 610 पौवा मध्य-प्रदेश निर्मित गोवा ब्राण्ड तथा 32 पौवा देशी मसाला जुमला कीमती 82,820 रूपये एवं एक नग सैमसंग कंपनी का मोबाईल फोन जप्त किया जाकर आरोपी के विरूद्ध थाना खरोरा में अपराध क्रमांक 341/21 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।