रायपुर। शहर के ऊपर से गुजर रही हाइटेंशन लाइन अब मौत बनकर टूटने लगी है। दो दिन पहले छत पर गया मजदूर तारो की चपेट में आ गया था। तो वही आज सुबह ऐसे ही हाईटेंशन वायर के चपेट में आने से 8 मवेशियों की जान चले गई। भाठागांव खुडमुड़ा घाट के पास घास चरने गए मवेशियों में से 8 जिसमे 5 भैस और 3 गाय की करंट लगने से मौत हो गयी।
5 भैस और 3 गाय की मौत
बिजली विभाग की लापरवाही से हो रहे है हादसे
बिजली विभाग की ओर से तारों और खंभों की उचित देखरेख न होने के कारण आए दिन बिजली दुर्घटना से लोगों के साथ मवेशियों की जानें जा रही हैं। ज्यादातर घटनाएं खेतों में बिजली प्रवाहित तार के गिरने से होती है। कई जगहों पर खंभे एकदम जर्जर हालात में हैं, तो कहीं बिजली के तार बहुत नीचे तक लटके हुए हैं। ऐसे हादसे में जान गंवाने पर मृतकों के स्वजनों को मुआवजा देने का प्रावधान है।
मालिकों को दिया जाएगा मुआवजा
गाय, भैंस आदि की करंट से मौत होने पर प्रत्येक पर 32 हजार आठ सौ रुपये का मुआवजा बिजली विभाग देता है। बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर शहर आरए पाठक ने कहा कि करंट की चपेट में आकर मृत भैंसों के मालिकों को निर्धारित मुआवजा दिलाया जाएगा। इसके साथ ही व्यवस्था में भी सुधार किया जाएगा।