रायपुर। केंद्र से एक अण्वेषण टीम 7 सितंबर को छत्तीसगढ़ पहुंच रही है। सेंट्रल कमेटी की इस टीम में राज्यसभा और लोकसभा दोनों के ही सदस्य शामिल रहेंगे। इस संबंध में जानकारी छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सदस्य छाया वर्मा ने साझा की है। उन्होंने बताया कि आ रही कमेटी प्रदेश में शासन की उन महत्वाकांक्षी योजनाओं का निरीक्षण करने वाली है, जिसने पूरे देश को आकर्षित किया है।
नरवा—गरवा—घुरुवा—बारी
प्रदेश में भूपेश सरकार ने कमान संभालते ही सबसे पहले ”नरवा—गरवा—घुरुवा—बारी, छग के चार चिन्हारी” पर जोर दिया। इसकी धमक देश के तमाम हिस्सों में पहुंची और ज्यादातर राज्यों ने इसकी सराहना की। बताया जा रहा है कि केंद्रीय एग्रीकल्चर विभाग की टीम ‘नरवा—गरवा—घुरवा—बारी’ योजना का निरीक्षण करेगी।
सभी चर्चित योजनाओं का निरीक्षण
इस विषय पर और अधिक जानकारी देते हुए सांसद छाया वर्मा ने बताया कि प्रदेश में संचालित अधिकांश शासकीय योजनाओं की गूंज केंद्र सरकार तक पहुंची हैं। वहीं राज्यों में छग की शासकीय योजनाओं को लागू किए जाने की मंशा व्यक्त की जा रही है, लिहाजा देश के सांसद उन सभी योजनाओं का निरीक्षण करेंगे।
समीक्षा उपरांत बनेंगे नियम
बता दें कि केंद्र से छग आने वाली कमेटी, महज निरीक्षण कर नहीं लौट जाएगी। बल्कि निरीक्षण के बाद लौटकर समीक्षा करेगी और फिर केंद्र सरकार को रिपोर्ट सौंपेगी। छग के अलावा अन्य राज्यों में भी यह कमेटी निरीक्षण करेगी, जिस पर भविष्य के लिए नियम बनाए जाएंगे। जिसका अनुमोदन राष्ट्रपति से होने के बाद देशभर में लागू कर दिया जाएगा।