रायपुर। राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के बैंकों में खातधारकों की जमापूंजी पर ठगों की वक्रदृष्टि पड़ी हुई है। तरह—तरह का झांसा देकर, खाताधारकों के खातों पर सेंध मारी हो रही है। राजधानी से लेकर प्रदेश की जनता इस तरह की चोरी और ठगी की वारदातों से दहशत में आ चुकी है। लोगों की जमापूंजी बैंक तक में सुरक्षित नहीं है। घर पर चोरी का भय लोगों को सता रहा है, ऐसे में लोग यह समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर करें क्या?
ठगी का ताजा मामला राजधानी रायपुर से ही सामने आया है, जहां बाठिया नर्सिंग होम संचालक डॉ. बाठिया के बेटे वीरम बाठिया के खाते में सेंधमारी हुई है। वीरम बाठिया से पेटीएम का डिटेल मांगकर उनके खाते से 71 हजार रुपए उड़ा लिए गए हैं।
बताया जा रहा है कि बाठिया नर्सिंग होम में एक अज्ञात शख्स ने फोन किया और ब्लड टेस्ट की जानकारी मांगी। इसके बाद अपना परिचय आर्मी अफसर के रूप में दी और 50 जवानों का ब्लड टेस्ट कराए जाने की बात कही।
पेमेंट मोड पर बात करने के बाद बाठिया नर्सिंग होम संचालक डॉ. राजेन्द्र बाठिया के बेटे वीरम बाठिया से बात हुई, जिसमें वीरम से पेटीएम का डिटेल मांगा। इसका डिटेल वाट्सएप पर लिया गया और फिर एक लिंक भेजकर खाते से 71 हजार रुपए पार कर दिया। इस मामले को लेकर हुई शिकायत के बाद पुलिस अब पड़ताल कर रही है।