छत्तीसगढ़ के आईपीएस अफसर और अपर परिवहन दीपांशु काबरा गुमशुदा हो गए है. बता दें उनकी गुमशुदगी पर स्पेशल डीजी आरके विज ने उन्हें तलाश कर वापस लाने की गुहार लगाई है. साथ ही उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर उन्हें वापस लाने पर उचित इनाम देने का ऐलान किया है. दरअसल ये पूरा मामला दीपांशु काबरा के सोशल प्लेटफॉर्म ट्वीटर से गैर हाज़िर होने का है. परिवहन अपर आयुक्त बनाए जाने के बाद से दीपांशु काबरा की ट्विटर में हाजरी कम लगने लगी है. जिससे स्पेशल डीजी ने नए अंदाज़ से अपनी नाराज़गी जाहिर की है. दीपांशु काबरा ने लॉकडाउन के समय ट्विटर के जरिए कई जरूरतमंदों की मदद की है. उस वक्त वे बिलासपुर रेज़ आईजी की जिम्मेदारी निभा रहे थे.