रायपुर। राजधानी रायपुर के एयरपोर्ट में भारी गहमागहमी के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मीडिया से मुखातिब हुए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विमानतल पर भारी भीड़ और शोर को लेकर कहा कि यह कार्यकर्ताओं की झलकती हुई प्रसन्नता है और उनकी भावना।
दरअसल, शुक्रवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। चर्चाओं और अफवाहों के गर्म बाजार के बीच उन्होंने मीडिया से चर्चा में कहा था कि राहुल गांधी के निर्देश पर वे दिल्ली जा रहे हैं। सीएम बघेल ने यह भी बताया था कि उन्हें पार्टी महासचिव वेणुगोपाल ने फोन पर मुलाकात के लिए आमंत्रित किया है, जिसमें राहुल गांधी से मुलाकात को लेकर वस्तुस्थिति स्पष्ट नहीं थी।
दिल्ली में प्रदेश के मंत्रियों और विधायकों को लेकर उन्होंने कहा था कि सभी अपने राष्ट्रीय नेता से मुलाकात करना चाहते हैं, चर्चा करना चाहते हैं, तो एक साथ ही चले गए।
आखिरकार दोपहर बाद सीएम बघेल राहुल गांधी निवास पहुंचे, जहां पर करीब साढ़े 3 घंटे तक दोनों नेताओं के बीच चर्चा होती रही। इसके बाद जब सीएम बघेल राहुल के बंगले से निकले तो उनके चेहरे पर स्वाभाविक मुस्कान थी।
सीएम बघेल आज दोपहर जब राजधानी पहुंचे तो समर्थकों की भीड़ पहले से ही एयरपोर्ट पर मौजूद थी। भरे गहमागहमी के बीच मुख्यमंत्री बघेल ने मीडिया से चर्चा की और बताया कि राहुल ने न्योता स्वीकार करते हुए अगले हफ्ते छत्तीसगढ़ का दौरा तय कर लिया है।