मुंबई। ‘पबजी’ गेम की दीवानगी में एक 16 साल के युवक ने अपने परिवार के 10 लाख रुपए डूबो दिए। मामले की जानकारी, माता-पिता को हुई तो उन्होंने लड़के को फटकार लगाई। इससे नाराज हो युवक, घर से फरार हो गया। हालांकि, मुंबई पुलिस ने इस तत्परता दिखाते हुए लड़के को अब बरामद कर लिया है।
कथित MMS लीक होने के बाद एक्ट्रेस प्रियंका पंडित ने तोड़ी चुप्पी, कहा- वायरल वीडियो मेरा नहीं
घटना का खुलासा बुधवार शाम को हुआ, जब लड़के के पिता ने एक लापता व्यक्ति की शिकायत के साथ एमआईडीसी पुलिस थाने में संपर्क किया। चूंकि लड़का नाबालिग है, इसलिए पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया और तलाश शुरू की गई। जांच के दौरान लड़के के माता-पिता ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा पिछले महीने से पबजी की आदी था।
ALSO READ : कोरोना से कौन मरेगा ‘इसकी लिस्ट भगवान’ ने बनाई है – जाने किसके हैं ये बोल
मां के खाते से उड़ाए 10 लाख रुपये
उन्होंने कहा कि मोबाइल फोन पर खेलते समय उन्होंने अपनी मां के बैंक खाते से 10 लाख रुपये खर्च कर एक आईडी और गेम खेलने के लिए वर्चुअल करेंसी हासिल की। अधिकारी ने कहा कि जब माता-पिता को ऑनलाइन लेनदेन के बारे में पता चला, तो उन्होंने लड़के को डांटा, जिसके बाद उसने एक पत्र लिखा और घर से निकल गया।
उन्होंने कहा कि मुखबिरों और तकनीकी विश्लेषण की मदद से, अपराध शाखा की टीम अगले दिन लड़के का पता लगाने में सफल रही, जिसे काउंसलिंग के बाद उसके माता-पिता के पास वापस भेज दिया गया।