नीमच। जिले से मानवता को शर्मसार करने वाली खबर सामने आ रही है। यहाँ सिंगोली थाना क्षेत्र के ग्राम अथवा कला में गुरुवार की अल सुबह एक आदिवासी युवक की मोटरसाइकिल से टक्कर लगने के बाद विवाद हो गया, जिसमे एक आदिवासी युवक की जमकर पिटाई की गई, फिर उसे पिकअप वाहन से बांधकर सड़क पर घसीटा गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार अल सुबह आदिवासी युवक कान्हा उर्फ कन्हैया लाल भील उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी बाणदा अपने एक अन्य साथी के साथ ग्राम अथवा कलां के पास से जा रहा था। तब ही गुर्जर समाज के किसी अन्य व्यक्ति से मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई। इसके बाद विवाद बढ़ने पर गुर्जर समाज के लोगों ने मिलकर आदिवासी युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की और उसे पिकअप से बांधकर घसीटते हुए लाठी डन्डों से मारपीट की। इससे उसकी मौत हो गई।
ALSO READ : कोरोना से कौन मरेगा ‘इसकी लिस्ट भगवान’ ने बनाई है – जाने किसके हैं ये बोल
इस मामले में जानकारी देते हुए थानाधिकारी रमेशचन्द्र दांगी ने बताया कि आरोपी छितर गुर्जर, महेंद्र गुर्जर, लक्ष्मण गुर्जर सहित आठ आरोपितों के खिलाफ हत्या व एट्रोसिटी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपितों की तलाश की जा रही है जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।
देखें हैवानियत का वीडियो
https://twitter.com/OfficeOfKNath/status/1431585220340318214