पाकिस्तान के मशहूर रिपोर्टर चांद नवाब एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वे इसलिए चर्चा में हैं क्योंकि उनके एक वीडियो पर पैसे की बारिश होने वाली है। ईद पर कराची रेलवे स्टेशन से रिपोर्टिंग वाला उनका वायरल वीडियो नीलाम होने वाला है। चांद नवाब अपने इस वीडियो नीलामी कर रहे हैं। इस वीडियो के लिए उन्होंने नीलामी की रकम 46 लाख रुपये रखी है।
दरअसल, चांद नवाब का यह वायरल वीडियो अब डिजिटल संपत्ति के तौर पर बिकने जा रहा है। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चांद नवाब ने अपने इस वीडियो को नीलामी पर लगा दिया है। चांद नवाब ने फाउंडेशन ऐप पर ये वीडियो नीलामी के लिए नॉन फंगिबल टोकन (NFT) के तौर रखा है। NFT वह प्लेटफार्म है, जिस पर डिजिटल प्रॉपर्टी के जरिए क्रिएटर्स पैसा कमाते हैं।
चांद नवाब ने नीलामी प्लेटफॉर्म पर लिखा कि मैं चांद नवाब हूं और पेशे से मैं पत्रकार हूं। 2008 में मेरा एक वीडियो यूट्यूब पर आया था। इसमें मैं रेलवे स्टेशन पर ईद को लेकर जमा हुई भीड़ और आपाधापी का जिक्र कर रहा हूं। इस दौरान मुझे कई बार रुकना पड़ा, क्योंकि लोग लगातार आ जा रहे थे। लगातार आ रही इस रुकावट ने इस वीडियो को वायरल बना दिया था और अब यह वीडियो नीलाम होने जा रहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक इस वीडियो की न्यूनतम कीमत 20 इथेरियम टोकन यानी 63 हजार 604 डॉलर (करीब 46 लाख 74 हजार रुपये) रखी है। गौरतलब है कि चांद नवाब का यह वीडियो 2008 का है, जब वे पाकिस्तान के कराची रेलवे स्टेशन पर रिपोर्टिंग कर रहे थे। ईद के दौरान उनकी इस कवरेज ने उन्हें मशहूर कर दिया और उनका वीडियो वायरल हो गया था।
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि रेलवे स्टेशन पर इतनी भीड़ होती है कि सीढ़ियों पर खड़े चांद नवाब के कैमरे के सामने बार-बार लोग आ जाते हैं, जिससे वो गुस्सा हो जाते हैं। इसके बाद इस वायरल वीडियो ने तहलका मचा दिया था। लोगों ने इसे खूब शेयर किया था। भारत में भी यह वीडियो खूब देखा गया था। यहां देखें वीडियो..