रायपुर। छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग कोरोना मरीजों को लेकर बड़ा फैसल लेने जा रही है। प्रदेश में कोरोना मरीजो संख्या में तेजी से उछाल आया है। अब तक प्रदेश में 808 मरीजों की पुष्टि हुई है। इसी बिच आईसीएमआर ने बड़ा फैसला लेने का निर्णय लिया है। अब प्रदेश में कोरोना मरीजों का इलाज तीन भागों में बाट कर किया जायेगा।
जिन रोगियों को स्पर्शोन्मुख या हल्के लक्षण हैं, उन्हें पहले परीक्षण के बाद 10 दिनों तक डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा। इसके बाद मरीज को 7 दिन तक घर पर ही क्वारंटाइन रहना होगा। यदि लगातार 3 दिनों तक बुखार न हो तो किसी भी परीक्षण की आवश्यकता नहीं होती है। मरीजों को तीन दिन से अधिक बुखार नहीं आता और ऑक्सीजन कमी महसूस नहीं होती तो उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।