रायपुर। शहर के घने रिहायशी इलाके फुटबाल हाउस के पास सुंदरनगर में निवासरत व्यक्ति जो कि रविवार को कोरोना पॉजिटिव निकला है,का कोई टे्रवल हिस्ट्री नहीं है बल्कि व टाटीबंध में बनाये गए सहायता केन्द्र में प्रवासी श्रमिकों के लिए नियमित ड्यूटी दे रहा था। वह स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी है। उपचार के लिए उसे एम्स में भर्ती कर दिया गया है। परिवार के सदस्यों का भी टेस्ट कराया गया है,फिलहाल रिपोर्ट नहीं आई है। मरीज की जानकारी आने के तत्काल बाद ही आसपास के इलाकों को सेनेटाइज कराने का काम स्वंय वार्ड पार्षद मृत्युंजय दुबे ने अपनी निगरानी में करवाया। ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव किया गया। जिला प्रशासन,स्वास्थ्य विभाग व पुलिस की टीम ने कंटेनमेंट जोन के लिए लगभग 500 मीटर का दायरा प्रगति चौक,वीआईपी चौक,फुटबाल हाउस के इलाके में बेरिकेटिंग कर दिया हैं और रहवासियों को सूचित कर दिया है कि कोरोना महामारी के नियमानुसार इस क्षेत्र में अगले आदेश तक केवल अत्यावश्यक सेवाएं ही चालू रहेगी। बाकी सब बंद रहेगा,नियम तोड़ा तो कार्रवाई होगी।