पालघर (महाराष्ट्र) के मछुआरे चंद्रकांत तारे को 28 अगस्त को समुद्र में 157 घोल मछलियां मिलीं है. उन्होंने उत्तर प्रदेश और बिहार के व्यापारियों को ₹1.33 करोड़ में बेची हैं.
औषधीय गुण वाली इस मछली की इंडोनेशिया, थाईलैंड, हॉन्ग-कॉन्ग, सिंगापुर जैसे देशों में काफी मांग है जिसका इस्तेमाल दवा कंपनियां गलने योग्य टांके बनाने में करती हैं.