सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) ने मौत से सिर्फ 6 दिन पहले ही एक नेक काम किया था। सिद्धार्थ शुक्ला को एक शख्स ने 27 अगस्त को टैग करते हुए बताया था कि सिद्धार्थ स्ट्रीट डॉग्स के लिए एक कैंपेन का स्पोर्ट कर रहे थे और जानवरों के खाने का वो पूरा इंतजाम करते थे। उस शख्स ने एक्टर को धन्यवाद कहा था। सिद्धार्थ ने इस शख्स को जवाब भी दिया था। सिद्धार्थ ने जवाब में लिखा, ‘एक ऐसी दुनिया में जहां मानव जीवन इतना सस्ता हो गया है… यह देखना सुखद है। स्ट्रीट डॉग्स के लिए दया भाव रखें।’
ट्विटर पर एक्टिव थे सिद्धार्थ
बता दें, सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) ट्विटर पर खूब एक्टिव थे और अपने फैंस को सोशल मीडिया पर रिप्लाई भी दिया करते थे। सिद्धार्थ शुक्ला ने इससे पहले भी एक फैन से अर्जी की थी कि दुनिया में प्यार फैलाओ। वो हमेशा अपने चाहने वालों को सही राह दिखाते थे। सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का यही अंदाज फैंस को बहुत पसंद था और लोग उनके दीवाने थे। जब भी वो कहीं स्पॉट किए जाते तो अपने फैंस को खास तवज्जो देते थे।
On #InternationalDogDay @bhamlafoundatio Revives the campaign to feed & Support #StrayDogs thankful to dearest @sidharth_shukla for always supporting our campaign for Four Legged #SiddharthShukla https://t.co/ruD05o7Nra
— Asif Bhamla (@Asifbhamlaa) August 27, 2021
इस शो से घर-घर में हुए फेमस
मुंबई में 12 दिसंबर 1980 को जन्मे सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने करियर की शुरुआत में मॉडलिंग की। साल 2004 में उन्होंने अपना डेब्यू किया था। साल 2008 में वह ‘बाबुल का आंगन छूटे न’ नाम के टीवी सीरियल में दिखे थे। बालिका वधु में शिव के किरदार से उन्हें असल पहचान मिली। इस शो से पॉपुलर हुए सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) ने कई रियालिटी शोज में भी भाग लिया था। वो ‘खतरों के खिलाड़ी’ और ‘झलक दिखलाजा’ जैसे शो के भी सिद्धार्थ विनर रहे।