रायपुर। शासकीय अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन ने कल 3 सितंबर को होने वाले एक दिवसीय आंदोलन / सामूहिक अवकाश में शामिल होने से मना कर दिया है. शासकीय अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के संयोजक अनिल शुक्ला व महासचिव ओपी शर्मा ने संयुक्त रूप से मीडिया से कहा है कि हमारे फेडरेशन के सभी 28 घटक संघ सत्ता व राजनीतिक संस्थान की मिलीजुली लड़ाई से पृथक है।
छत्तीसगढ़ लिपिक वर्ग कर्मचारी संघ के प्रांत अध्यक्ष रोहन तिवारी ने स्पष्ट किया की सवा लाख लिपिक हड़ताल में शामिल नहीं होंगे। इसी तरह तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रांत अध्यक्ष राकेश साहू, कार्यकारी प्रांत अध्यक्ष गजेंद्र यदु, सुखीराम घृतलहरे छत्तीसगढ़ प्रदेश कोषाध्यक्ष कर्मचारी संघ ने भी 30 सितंबर की हड़ताल में शामिल होने से इनकार कर दिया है. वहीँ कोषालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष जितेंद्र ठाकुर व दीपक देवांगन ने हड़ताल में शामिल होने से मना किया है. तिवारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ मैदानी स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रांत अध्यक्ष शिव कुमार पांडे, स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के प्रांत अध्यक्ष संध्यारानी, शासकीय चिकित्सा अधिकारी संघ के प्रांत अध्यक्ष डॉ गोकुल सरकार अश्वनी गुर्देकर प्रांत अध्यक्ष फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने भी शामिल नहीं होने की बात कही.
इसी तरह अपाक्स के अध्यक्ष एलके नामदेव व गंगा पासी एवं सूरज प्रसाद देवांगन नई पेंशन योजना के प्रांत अध्यक्ष ने भी हड़ताल में शामिल होने से इनकार कर दिया है।