रायपुर। भगवान परशुराम सेना छत्तीसगढ़ रविवार 5 सितंबर को साय 5 बजे भगवान परशुराम सेना छत्तीसगढ़ के प्रमुख, प्रदेश पदाधिकारियों द्वारा ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी एवं सभी विप्र विद्वत जनों का सम्मान व आम सभा हीरापुर पार्षद कार्यालय के सामने सामुदायिक भवन बाजार चौक में आयोजित किया जाएगा।
संगठन के प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहन पाठक ने बताया की आयोजन में भगवान परशुराम सेना प्रदेश सरकार के समक्ष सेना दल के द्वारा कुछ प्रमुख मांगो का प्रस्तावित किया जाना है जो कि ब्राम्हण समाज के हित में होगा व सनातन धर्म व सनातन धर्मियों पर हो रहे अत्याचार उठ रहे अपशब्द टिप्पणी के विरोध में परिचर्चा व मांगो पर चर्चाएं
जैसे :-
1.सवर्ण आयोग की मांग
2.राजनीतिक दलों में अन्य मोर्चा दल के साथ ब्राह्मण मोर्चा का भी गठन करने की मांग।
3.गोवंश के आहार व स्वास्थ्य योजना गारंटी की मांग ,
4.मंदिरो में ब्राम्हण पुजारियों का वेतन सुनिश्चित करने की मांग
5.ब्राम्हण स्वतंत्रता सेनानी व दानदाताओं के प्रतिमा स्थापित करने की मांग
जैसे 7 सूत्रीय मांगों पर प्रस्ताव पारित किया जाना है ।