रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस बयान कि ‘सरकार के लिए कानून सर्वोपरि है’, के बाद अब उनके पिता नंदकुमार बघेल के खिलाफ राजधानी रायपुर के डीडीयू नगर थाना में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है।
विदित है कि नंदकुमार बघेल, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता हैं। वे लगातार धार्मिक भावनाओं को आहत करते हुए देश में ब्राह्मणों के खिलाफ अनर्गल टिप्पणियां कर रहे थे। हाल ही में वे उत्तरप्रदेश गए हुए थे, जहां पर उन्होंने ब्राह्मणों को विदेशी कहा और भारत को ब्राह्मण मुक्त करने के लिए आंदोलन किए जाने की बात कही थी। सोशल मीडिया के माध्यम से यह बात वायरल होती रही।
Related News : CG BREAKING : पिता को लेकर सीएम बघेल का बड़ा बयान, बोले कानून से ऊपर कोई भी नहीं
आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सार्वजनिक तौर पर इस बात को स्पष्ट कर दिया कि देश में धार्मिक भावना को भड़काना या फिर सांप्रदायिक सद्भाव के खिलाफ टिप्पणी कानूनन अपराध है, जिसे स्वीकार नहीं किया जा सकता। संविधान और धर्मनिरपेक्षता कानून के तहत भारत में किसी भी समाज के खिलाफ टिप्पणी कानूनन स्वीकार्य नहीं है।
Related News : BREAKING NEWS : सीएम के बयान के बाद, नंदकुमार बघेल के खिलाफ, राजधानी में ली गई पहली शिकायत
अब इस मामले ने तूल पकड़ लिया है और छत्तीसगढ़ में नंदकुमार बघेल के खिलाफ शिकायतों का दौर शुरु हो चुका है। इस पूरे मामले में सबसे पहला एफआईआर डीडीयू नगर में दर्ज किया गया है।