डेस्क। Ind vs Eng 4th Test : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरजी का चौथा मुकाबला कनिंग्स्टन ओवल में खेला जा रहा है। मैच के चौथे दिन भारत ने दूसरी पारी में 466 रन बनाते हुए मेजबान इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 368 रन का लक्ष्य रखा था। चौथे दिन इंग्लैंड ने बिना किसी नुकसान से 77 रन बनाए थे। मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड ने लंच तक दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान के 149 रन बना लिए हैं। उसे जीत के लिए अभी 219 रनों की जरूरत है।
इंग्लैंड की दूसरी पारी, 368 रन का लक्ष्य
चौथे दिन इंग्लैंड के लिए ओपनर रोरी बर्न्स ओर हसीब हमीद ने ठोक शुरुआत करते हुए बिना किसी नुकसान पर 77 रन बनाए थे। मैच के आखिरी दिन दोनों ने अपनी पारी को वहीं से आगे बढ़ाया जहां खत्म किया था। 124 गेंद पर पांच चौके की मदद से ओपनर बर्न्स ने अपना अर्धशतक पूरा किया। 50 रन पूरा होते ही शर्दुल ठाकुर ने उनको एक शानदार गेंद पर विकेट के पीछे रिषभ पंत के हाथों कैच करवा वापस भेजा।
123 गेंद पर दूसरे ओपनर हमीद ने अपना अर्धशतक पूरा किया। 6 चौका लगाकर उन्होंने अपने 50 रन पूरे किए। भारतीय टीम को दूसरी सफलता डाविड मलान के रूप में मिली। सब्सीट्यूट फील्डर के रूप में मैदान पर उतरे मयंक अग्रवाल ने उनको एक शानदार थ्रो कर 5 रन के स्कोर पर वापस भेजा। लंच के भारत को पहला विकेट जमकर बल्लेबाजी कर रहे हमीद को आउट कर जडेजा ने दिलाया। 192 गेंद पर 6 चौके की मदद से 63 रन बनाकर वह बोल्ड हुए।
पहली पारी में अर्धशतक जमाने वाले ओली पोप को 2 रन के स्कोर पर जसप्रीत बुमराह ने क्लीन बोल्ड कर दिया। यह टेस्ट क्रिकेट में 100वां विकेट था और वह सबसे तेज इस मुकाम तक पहुंचने वाले भारतीय गेंदबाज बने। पूर्व दिग्गज कपिल देव को उन्होंने पीछे छोड़ा। जानी बेयरस्टो को बुमराह ने बिना खाता खोले तो वहीं मोइन अली को शून्य पर रवींद्र जडेजा ने आउट किया।
टीम इंडिया की दूसरी पारी, रोहित के शतक से भारत ने बनाए 466 रन
दूसरी पारी में केएल राहुल और रोहित शर्मा ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 83 रन की शानदार साझेदारी की, लेकिन इस पार्टनरशिप को एंडरसन ने तोड़ दिया। एंडरसन ने राहुल को 46 रन पर कैच करवा दिया। रोहित शर्मा ने बेहतरीन पारी खेली और 127 रन बनाए। उनकी पारी का अंत ओली राबिन्सन ने किया। पुजारा ने भी अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन ओली राबिन्सन ने उन्हें 61 रन पर मौइन अली के हाथों कैच आउट करवा दिया। जडेजा 17 रन बनाकर तो रहाणे बिना खाता खोले ही क्रिस वोक्स की गेंद पर आउट हो गए। विराट कोहली को मोइन अली ने 44 रन पर आउट किया। शार्दुल ठाकुर 60 रन बनाकर जो रूट की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद रिषभ पंत 50 रन बनाकर मोइन अली की गेंद पर आउट हुए। जसप्रीत बुमराह को वोक्स ने 24 रनों पर आउट किया। उमेश यादव को क्रेग ओवरटन ने 25 रन पर आउट किया। मोहम्मद सिराज तीन बनाकर नाबाद रहे।
इंग्लैंड की पहली पारी, मेजबान ने बनाए 290 रन
बुमराह ने इंग्लैंड को शुरुआत झटके दिए और पहले रोरी बर्न्स को 5 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया तो फिर हसीब हमीद को शून्य पर पंत के हाथों कैच आउट करवा दिया। उमेश यादव ने टाप फार्म में चल रहे इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को 21 रन के स्कोर पर बोर्ड कर भारत को बड़ी कामयाबी दिलाई। दूसरे दिन का खेल शुरू होने के बाद इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही। क्रेग ओवरटन को उमेश यादव ने 1 रन पर पवेलियन भेज दिया। इसके डेविड मलान को उन्होंने 31 रन पर आउट किया। जानी बेयरस्टो को सिराज ने 37 रन पर आउट किया। मोइन अली 35 रन बनाकर जडेजा की गेंद पर आउट हुए। ओली पोप को 81 रन के स्कोर पर शार्दुल ठाकुर ने आउट किया। वहीं क्रिस वोक्स ने 50 रन बनाए और रन आउट हुए। भारत की तरफ से उमेश यादव ने तीन, बुमराह व जडेजा ने दो-दो जबकि शार्दुल व सिराज ने एक-एक सफलता हासिल की।
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन-
रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, मो. सिराज
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन-
रोरी बर्न्स, हसीब हमीद, डेविड मलान, जो रूट (कप्तान), ओली पोप, जानी बेयरस्टो, मोइन अली, क्रिस वोक्स, क्रेग ओवर्टन, ओली राबिन्सन, जेम्स एंडरसन।