रायपुर। बिरगांव इलाके में उरला थानेदार की हरकत पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नाराजगी व्यक्त करते सख्ती दिखाई है। उन्होंने तत्काल विभागयी जांच के निर्देश देते हुए थानेदार नीतिन उपाध्याय को लंबी छुट्टी पर भेजने का आदेश भी दे दिया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा है कि थानेदार की यह हरकत अमानवीय है और बर्दाश्त करने योग्य नहीं है। उन्होंने उच्चाधिकारियों को थानेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि रविवार को एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें सादी वर्दी में एक पुलिस वाला लोगों पर बेरहमी से लाठियां बरपा रहा था। रोड के दूसरे तरफ पुलिस की गाड़ी खड़ी हुई थी। थानेदार की इस हरकत को किसी स्थानीय व्यक्ति ने अपने कैमरे में कैद किया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिस पर ग्रेंड न्यूज ने गंभीरता दिखाई और तत्काल खबर प्रकाशित कर उच्चाधिकारियों के साथ सरकार के संज्ञान में लाया था।