भिलाई। राह चलते व खड़े होकर मोबाइल से बात कर रहे लोगों से लूटपाट करने के मामले में पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से कुल 10 नग मोबाइल और घटना में प्रयुक्त दो पहिया वाहन को जब्त किया गया है। आरोपितों ने भिलाई नगर, भट्ठी, सुपेला, जामुल, छावनी और खुर्सीपार थाना क्षेत्र में वारदातें की थी। सभी के खिलाफ लूट की धाराओं के तहत कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजा गया है।
भिलाई नगर सीएसपी राकेश जोशी ने बताया कि सात सितंबर को को डीएवी स्कूल हुडको के पास एक स्कूटी में सवार तीन लड़कों ने एक बुजुर्ग व्यक्ति का मोबाइल लूटने का प्रयास किया था। वहीं से आरोपितों के स्कूटी का नंबर भी मिला। जिसके आधार पर पुलिस ने सुभाष नगर छावनी निवासी चाहत कुमार चौधरी (19) तक पहुंची और उसे हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की।
पूछताछ में उसने बताया कि वो अपने साथी सुभाष नगर नंदिनी रोड निवासी करन बघेल (19), नंदिनी रोड देशी शराब दुकान के पीछे रहने वाले सोनू ठाकुर नंदिनी रोड, सुभाष नगर निवासी संजय सिंह (19) के साथ मिलकर राह चलते महिलाओं व पुरुषों से मोबाइल लूटता था। लूटे हुये मोबाइल को 32 एकड़ बिजली आफिस से पीछे रहने वाले आकाश दुबे (21) के पास बेच देता था। आकाश दुबे शीतला कांप्लेक्स में मोबाइल की दुकान चलाता है। आरोपितों की निशानदेही पर आरोपित मोबाइल दुकान संचालक के पास से लूट के 10 मोबाइल और घटना में प्रयुक्त स्कूटी को जब्त किया गया। जब्त मोबाइल की कीमत एक लाख रुपये आकी गई है।