मोहाली। आपदा को अवसर में बदलने का हुनर बहुत कम लोग जानते हैं. आज हम आपकी मुलाकात पंजाब के मोहाली में रहने वाले एक ऐसी ही शख्स से कराएंगे जिसने लॉकडाउन में नौकरी छूटने पर परेशान होने की बजाय एक ऐसे बिजनेस की शुरुआत की जो अपने आप में एक मिसाल बन गया. जी हां, ये अनोखा बिजनेस सिगरेट बट्स की रिसाइक्लिंग से जुड़ा है.
सिगरेट को रिसाइकिल कर कमाएं
अक्सर लोग सिगरेट पीने के बाद उसके फिल्टर को बेकार समझकर कहीं भी फेंक देते हैं. लेकिन आज उसी फिल्टर को इकट्ठा कर ट्विंकल कुमार (Twinkle Kumar) लाखों रुपये कमा रहे हैं. उन्होंने बताया कि सिगरेट के बट्स को रिसाइकिल कर उससे खिलौने, कुशन और मच्छर भगाने वाली दवाइयां तक तैयार की जा सकती हैं. इसी आइडिया के चलते आज वो एक सफल बिजनेसमैन बन गए हैं और हर तरफ उनकी चर्चा हो रही है.
Punjab: Mohali-based entrepreneur Twinkle Kumar is recycling cigarette butts into toys, cushions, and mosquito repellants. "We have installed bins at commercial spaces with smoking zones to collect cigarette butts which are processed and converted into useful things," he says pic.twitter.com/qMaIjmnXYz
— ANI (@ANI) September 8, 2021
यूट्यूब वीडियोज से आया आइडिया
एक इंटरव्यू में ट्विंकल कुमार ने बताया, ‘जब मेरी नौकरी छूटी तो मैं ज्यादातर समय यूट्यूब पर बिताने लगा. इसी दौरान मुझे सिगरेट रीसाइक्लिंग का आइडिया आया. इसके बाद मैंने काफी रिसर्च की और आखिर में इस बिजनेस को शुरू करने का प्लान किया. मेरे सामने सबसे बड़ी चुनौती सिगरेट के फिल्टर्स को इकट्ठा करना. इसके लिए मैंने कई दुकानदारों से बात की और वहां कंपनी ने जुड़ी महिलाओं की तैनाती की. सभी को पहले-पहले सिगरेट के बट्स इकट्ठा करने में हिचक होती, लेकिन धीरे-धीरे इस काम में मजा आने लगा.’
इस तरफ काम ने पकड़ी रफ्तार
उन्होंने बताया, ‘शाम तक जब ढेर सारे सिगरेट बट्स इकट्ठा हो जाते थे तो हम उसे रिसाइकिल करने के काम में जुट जाते. इससे जो कुशन, खिलौने आदि बनते उन्हें हम मार्केट में बेच देते. धीरे-धीरे हमारा काम रफ्तार पकड़ने लगा. इसके बाद हमने थोड़ा पैसा इन्वेस्ट कर हर दुकान पर 1-1 बॉक्स रखवाए ताकि लोग सिगरेट पीने के बाद उसके फिल्टर को बॉक्स में डाल सकें. इससे सिगरेट बट्स को इकट्ठा करना आसान हो गया और हम ज्यादा तेजी से प्रोडक्ट्स बनाने लगे. इस काम में मेरे नोएडा में रहने वाले एक दोस्त ने भी काफी मदद की.’