अनुपम खेर ने हाल ही में डिजिटल दुनिया में डेब्यू करते हुए अपनी वेबसाइट www.theanupamkher.com लॉन्च की है। जिस पर वे रविवार, 7 जून को अपनी जीवनी पर आधारित नाटक को लॉन्च करने जा रहे हैं। इस बारे में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए जानकारी दी।
अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘मेरे प्यारे दोस्तों! हर इंसान के जीवन में मील पत्थर बनते चले जाते हैं और इनका सीधा संबंध हमारे सपने देखने की शक्ति पर निर्भर करता है। निम्न वर्गीय परिवार से आने के बावजूद मैंने अपने सपनों को हमेशा आसमान के आसपास ही रखा। माता पिता ने बहुत साथ दिया। आज फिर एक नया मील पत्थर मिला है। मेरे अपने डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर मेरे जीवन की कहानी है। ज़रूर देखियेगा। आपके प्यार में बहुत शक्ति है। इसका आभास मुझे आप पिछले 36 साल से करा रहे हैं। धन्यवाद। आपका अनुपम। www.theanupamkher.com#KuchBhiHoSaktaHai’
वीडियो में अनुपम ने दिखाई नाटक की झलक अपने शेयर किए वीडियो में अनुपम कहते हैं, ‘दोस्तों आज मेरी जिंदगी का बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है। आज मैं अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म www.theanupamkher.com पर अपनी ही जीवनी पर आधारित अपना नाटक लाइव लॉन्च करने वाला हूं। 36 साल हो गए मुझे फिल्मों में, मैंने कभी सोचा ही नहीं था, कि एक फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के क्लर्क का बेटा इस मुकाम तक पहुंच सकता है। मैंने कभी सोचा ही नहीं था कि जिस लड़के के कभी 38 प्रतिशत से ज्यादा नंबर कभी आए नहीं या जिसके पीटी टीचर ने उससे कहा था कि तुम रेस में अकेले दौड़ोगे तो भी सेकंड ही आओगे। वो अपने जीवन पर आधारित अपना ही नाटक अपनी ही वेबसाइट पर लॉन्च कर सकता है। तो कुछ भी हो सकता है दोस्तों।
असफलता को इवेंट की तरह देखना चाहिए आगे उन्होंने कहा, ‘हम हिम्मत हार जाते हैं, या शायद हम अपने सपनों को एक पुलिंदे में बांध देते हैं। अगर सपनों को खुला छोड़ दो तो इनका कोई अंत ही नहीं है। आसमान से भी दूर जा सकते हैं। आपने मुझे पिछले 36 सालों में बहुत प्यार दिया है और अब वक्त आ गया है कि मैं आपको अपनी लाइफ के जरिए बताऊं कि असफलता एक इवेंट होता है। एक कामयाब आदमी को देखकर लगता है कि यार इसने कभी असफलता देखी ही नहीं होगी। लेकिन ऐसा नहीं है, मैंने भी बहुत सी असफलताएं देखी हैं।’
बताईं अपनी असफलताएं अपनी असफलताओं के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, ‘मेरा पहला प्ले, मेरी फिल्म फ्लॉप हुई थी, या जब मुझे गांधी फिल्म के ऑडिशन में नेहरू का रोल नहीं मिला था, बेइज्जतियां, लेक ऑफ डिग्निटी सब हुआ, लेकिन मैंने हिम्मत नहीं हारी। तो आज आप लोग ये नाटक देखिए। ये आज के बाद रहेगा, जब तक वेबसाइट है और आगे भी रहेगा। देखिए तो शायद आपको मनोरंजन मिलेगा, मैंने बहुत हंसाया है सबको, बड़ा मजा आएगा और शायद कहीं एक प्रोत्साहन भी देगा, जिंदगी को नए तरीके से देखने का। तो कुछ भी हो सकता है ऑन www.theanupamkher.com पर देखिए। मेरे जीवन में आपको अपने जीवन के अंश नजर आएंगे। मजा आएगा। देखिए।’