रायपुर। छत्तीसगढ की भूपेश सरकार ने आज सुबह रायपुर—गरियाबंद राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 130 सी को आगामी आदेश तक बंद रखे जाने का आदेश जारी किया है। इस बड़े फैसले के पीछे वजह, प्रदेशभर में हो रही मूसलाधार बारिश है। वहीं मौसम विभाग ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है, जिसकी वजह से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह आदेश जारी किया गया है।
ताजा हालात के बारे में बात की जाए तो गरियाबंद और धमतरी में बीते दो दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है। आलम यह है कि धमतरी के सभी वार्ड जलमग्न हो चुके हैं, तो गरियाबंद से रायपुर जिले तक सड़कों पर दो फीट ऊपर तक जलस्तर आ चुका है।
Related News : छग में अब भी भारी बारिश की आशंका, एनएच रायपुर—गरियाबंद बंद करने आदेश जारी
गरियाबंद जिला मुख्यालय से लेकर राजिम और अभनपुर तक चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है। ऐसे में दुर्घटना की आशंका को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया गया है।
https://youtu.be/JyJ_sYCcq-E
गरियाबंद कलेक्टर ने एक आदेश जारी कर जिले के सभी एसडीएम को निर्देशित किया है कि वे लगातार तटीय क्षेत्रों में निरीक्षण करें और तमाम बैठकों को फिलहाल निरस्त करें। हालात यह हैं कि पैरी नदी का जल स्तर बढ़ चुका है, तो त्रिवेणी संगम भी खतरे के निशान के करीब पहुंच चुका है।